देव उठनी के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम नहीं तो पूजा हो जाएगी असफल
अगर आप भी देव उठनी के दिन तुलसी माता की पूजा करते है और अपनी पूजा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देना चाहते है तो इस दिन भूलकर भी ये काम न करें। इन काम को करने से आपकी पूजा अधूरी रह जाती है और आपको पूजा का फल नहीं मिल पाता है। इसलिए चलिए जानते है देव उठनी के दिन हमें क्या नहीं करना चाहिए।
Tulsi Puja Mistakes: देव उठनी का दिन बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिन ही भगवान विष्णु 4 महीने की निद्रा से बाहर आते है। इसीलिए इस दिन को देव उठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। वहीं इस दिन तुलसी पूजन का भी बहुत महत्व है इस दिन तुलसी माता का शालीग्राम के साथ विवाह रचाया जाता है। यूँ तो तुलसी की पूजा हर दिन शुभ मानी जाती है लेकिन देव उठनी के दिन तुलसी की पूजा का महत्व बढ़ जाता है। अगर आप भी देव उठनी के दिन तुलसी माता की पूजा करते है और अपनी पूजा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देना चाहते है तो इस दिन भूलकर भी ये काम न करें। इन काम को करने से आपकी पूजा अधूरी रह जाती है और आपको पूजा का फल नहीं मिल पाता है। इसलिए चलिए जानते है देव उठनी के दिन हमें क्या नहीं करना चाहिए।
Also read: बच्चों में फिजूलखर्ची की आदत को बदलने के लिए बेहद कारगर हैं ये टिप्स
देव उठनी एकादशी पर न चढ़ाये तुलसी पर जल

यूँ तो तुलसी की पूजा में तुलसी पर जल चढ़ाना बहुत अहम् होता है लेकिन देवउठनी के दिन तुलसी पूजन करते हुए तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए। बल्कि किसी भी एकादशी पर तुलसी पर जल चढ़ाने के लिए मना किया जाता है क्योंकि कहा जाता है कि इस दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है इसलिए इस दिन तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
तुलसी पूजन में बासी फूलों का न करें इस्तेमाल

देवउठनी वाले दिन माता तुलसी का विवाह शालीग्राम के साथ किया जाता है ऐसे में उन्हें फूल भेंट करना शुभ माना जाता है लेकिन इस पूजा में भूलकर भी पूजा में बासी और मुरझाएं हुए फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे फूलों के इस्तेमाल से आपकी पूजा असफल रहती है। तुलसी माता और भगवान विष्णु का भी अपमान होता है। इसलिए तुलसी पूजा में अच्छे और ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करें।
तुलसी पूजन में तुलसी की पत्तियों को न तोड़े
देव उठनी वाले दिन अगर आप तुलसी की पूजा करते है तो इस दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियों को न तोड़े। पूजा वाले दिन तुलसी की पत्तियों को छूना भी वर्जित होता है इसलिए अगर भोग लगाने के लिए तुलसी की पत्तियों की जरूरत भी होती है तो एक दिन पहले ही तुलसी की पतियों को तोड़ लें लेकिन देव उठनी वाले दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियों को न छुएं।
देव उठनी वाले दिन इन चीजों का न करें सेवन
देव उठनी वाले दिन यदि आप तुलसी पूजन करते है तो आपको सभी नियमों को मानना चाहिए। वहीं एकादशी के नियम के अनुसार इस दिन चावल, मांस- मच्छी, मदिरा, प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते है तो तुलसी माता और विष्णु भगवान आपसे रुष्ट हो जाते हैं।
देव उठनी की पूजा के दिन काले कपड़े पहनने से बचें

देव उठनी की पूजा देवताओं को प्रसन्न कर अपने घर पर आमंत्रित करने की पूजा होती है ऐसे में यदि आप काले वस्त्र पहनकर पूजा करते है तो इससे भगवान नाराज होते है। भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस दिन पीले वस्त्र पहनकर पूजा करना शुभ माना जाता है।
