बेडरूम और लिविंग रूम में इस तरह के लगाए पर्दे : curtains idea for home
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही यूनीक स्टाइल के पर्दे लेकर आए हैं जो आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।
Curtains for Home: शादी का सीजन हो या फेस्टिवल सीजन हम अपने घर को सजाने में लग जाते हैं। ऐसे में हम यही सोचते हैं कि किस तरीके से अपने घर को सजा सकते है। ऐसे में फर्नीचर के साथ-साथ नए बेडशीट डोर मेट पर्दे इन सभी को ढूंढने लगते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही यूनीक स्टाइल के पर्दे लेकर आए हैं जो आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।
Also read : गेट को इन तरीकों से करें डेकोरेट, शादी वाला घर दिखेगा खूबसूरत
Curtains for Home:लीलन डोर कर्टेन

अगर आप कॉटन लिनन फैब्रिक के पर्दे ढूंढ रहे हैं तो इस तरीके के पर्दे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। आप इन्हें लिविंग रूम में लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरीके के पर्दे ट्रांसपेरेंट और वाइब्रेंट कलर के पर्दे होते हैं। यह आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे। यह पर्दे आपको एवोकाडो ग्रीन कलर में मिल रहे हैं जो लिविंग रूम को क्लासी और लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आप कई सारे कलर ऑप्शन देख सकते हैं इसमें हर तरीके के डिफरेंट साइज भी मिल जाते हैं।
अर्बन स्पेस कर्टेन्स

यह पर्दे बहुत ही सुंदर फ्लोरल प्रिंट के हैं। इनका डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड भी है। अगर आप अपने लिविंग रूम को कूल लुक देना चाहते हैं तो इन पर्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पर्दे आपको 100% कॉटन फैब्रिक में मिल रहे हैं जो काफी ड्यूरेबल भी है। इन पर्दों में आपको काफी सारे साइज देखने को मिल जाते हैं और काफी सारे कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं।
येलो वेव्स कर्टेन्स

यह पर्दे दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर है। इसमें ब्राउन कलर का कॉन्बिनेशन भी दिया गया है जो दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। इसमें आपको डोर कर्टन के साथ-साथ विंडो कर्टन भी मिल रहे हैं। इन्हें आप अपने घर के साथ ऑफिस में भी लगा सकते हैं। इस तरीके के पर्दों में काफी सारे डिजाइन पैटर्न और कलर के ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
होमेमोंड थर्मल कर्टेन्स

इस तरीके के पर्दे आपको हर तरीके के साइज में मिल जाते हैं। यह पर्दे बहुत ही ज्यादा सुंदर और ट्रेंडी लैवेंडर कलर में मिल रहे हैं। यह आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर भी है। इसमें आपको और भी कई कलर मिल जाते हैं। जैसे कि ब्लैक, ग्रीन इत्यादि। इन्हें आप विंडो और लॉन्ग डोर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप लिविंग रूम में पर्दो का इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी स्टाइलिश होते हैं। यह पॉलिएस्टर फैब्रिक के बने हुए हैं।
होम ब्लैकआउट कर्टेन्स

यह पर्दे बहुत ही ज्यादा सुंदर और वाइब्रेट नेवी ब्लू कलर के हैं। इसका फैब्रिक पॉलिएस्टर का है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा मजबूत है। इन्हें आप विंडो और दरवाजे दोनों के ऊपर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें आप ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे कलर और साइज के ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
इस तरीके के पर्दों को आप घर के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी खूबसूरती बहुत ही ज्यादा है और यह दिखने में काफी ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश भी है। अगर आप भी रीजनेबल प्राइस में पर्दे खरीदना चाहते हैं तो इन पर्दो का इस्तेमाल जरूर करें।
