विंटर वियर स्टाइलिश दिखने के लिए रश्मिका मंदाना से लें इंस्पीरेशन: Rashmika Winter Look
Rashmika Mandana Winter Look

Rashmika Winter Look: सर्दियों के साथ ही स्मार्ट से दिखने वाली विंटर वियर हमारे वॉर्डरोब की पहचान बन जाते हैं। बहुत बार महिलाओं को लगता है कि उनका स्टाइल विंटर वियर की वजह से खराब हो जाएगा। ऐसे में वो ठंड की परवाह किए बगैर कम से कम विंटर वियर पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप भी उनमें से हैं जिसे समझ नहीं आ रहा है कि बिना अपने स्टाइल को खराब किए कैसे विंटर वियर में स्टाइलिश लग सकते हैं तो आप एनिमल फेम एक्टर रश्मिका मंदाना के लुक को कॉपी कर सकते हैं। उन्होंने कॉजी विंटर की बहुत सी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

Read Also: ऑफिस में बॉसी लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना से सीखें रेशमी बालों को संवारना: Celebrity Hairstyle Look

Rashmika Winter Look:क्रिसमस कलर

रश्मिका के इस लुक को देखें, इन्होंने एक सिंपल लेकिन एलिगेंट सी जैकेट पहन रखी है। वैसे भी रेड क्रिसमस कलर है। गुलाबी सी ठंड में यह रंग अपने शबाब पर होता है। रेड जैकेट के साथ ब्लैक स्कार्फ और गॉगल्स का कॉम्बिनेशन इनके लुक को सुपर कूल दिखा रहा है। आप भी उनकी जैसे हुड वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं। उन्होंने इसके साथ ब्लैक पैंट को पहना है। यह परफैक्ट हॉलीडे ड्रेस है।

हाईनेक के साथ कलरफुल जैकेट

रश्मिका की पर्सनेलिटी बहुत ही वाइब्रेंट हैं। उन्होंने कश्मीर से एक रील साझा की है। इसमें उन्होंने ठंड से बचने के लिए नीचे हाईनेक पहन रखा है। और उसके बार कलरफुल जैकेट पहनी है। बर्फ की वादियों में वो ठंड से तो बच रही हैं। इसके साथ ही विंटर वाइब भी बहुत अच्छी दे रही हैं। हाईनेक के साथ डेनिम, बूट और जैकेट का कॉम्बिनेशन स्टाइलिश है।

ट्राउजर के साथ हुडी

अगर आप एक चिक हैं और बहुत ही सहज रहना पसंद करती हैं तो एक्टर का यह लुक आप कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने वाइट ओवर साइज हुडी को टाउजर के साथ पेयरअप किया है। स्टाइलिश दिखने के लिए उन्होंने मैसी बन बनाया है। जिसकी वजह से उनका कॉजी लुक स्टाइलिश नजर आ रहा है।

सिंपल वाला लुक

सिंपल सी चीजों में कैसे कोई स्टाइलिश लग सकते हैं यह बात आप रश्मिका से सीख सकते हैं। इसमें उन्होंने एक सिंपला सा पुलोवर पहन रखा है। यह सॉफ्ट लकर उनकी पर्सनालिटी की सॉफ्टनेस को दर्शा रहा है। आप कॉलेज या ऑफिस में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं। इस तरह से रिस्ट वॉच पहनना न भूलें। जिस तरह से एक्टर ने पहन रखी है। यह एक कैजुअल लुक है जो बहुत स्मार्ट लग रहा है।