रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में आए बिग बी, डीपफेक विडियो के संदर्भ में लिया स्टैंड: Rashmika Mandanna Viral News
Rashmika Mandanna Viral News

Rashmika Mandanna Viral News: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का फिलहाल डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें तकनीक की मदद नकली वीडियो कुछ इस तरह बनाए जाते हैं कि आप पहचान ही नहीं सकते कि वो नकली है। जाहिर है कि रश्मिका इस समय इस वीडियो की वजह से काफी परेशान हैं लेकिन उनको इस समय एक्टर अमिताभ बच्चन पूरी तरह सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने तो यहां तक लिखा कि इस तरह के मुद्दे पर लीगल एक्शन होना चाहिए। आपको बता दें कि फैक्ट चेकर ने रश्मिका के डीपफेक क्लिप को ओरिजनल वीडियो के साथ शेअर किया है। यह वीडियो ब्रिटिश इंडियन जारा पटेल का है। यहां तक कि जारा भी खुद इस बात से परेशान हैं। वो कह रही हैं मुझे भी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।

Also read : Rashmika Bollywood Debut: रश्मिका के ऑरा से इम्प्रेस हुई नीना गुप्ता

आप हैं तो हम सुरक्षित हैं

जब से यह विडियो सामने आए हैं डीप फेक वीडियो के मुद्दे को भी हवा मिली है। लोग इस बात से भी चिंतित हैं कि इंटरनेट की दुनिया में अगर सेलिब्रेटीज ही सुरक्षित नहीं हैं तो उनका क्या होगा। वहीं बिग बी का सपोर्ट पाकर रश्मिका इस समय खुद को सुरक्षत महसूस कर रही हैं। ट्वीट्र पर उन्होंने लिखा है कि मुझे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया सर। आप जैसे लीडर्स हैं तो हम खुद को इस देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रश्मिका फिल्म गुड बाय में साथ काम कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

इस संदर्भ में रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि यह बहुत ही डरावना है। यह सोचने की बात है कि इंटरनेट का किस तरह से मिसयूज किया जा रहा है। मेरे इस समय में मेरे दोस्त, शुभचिंतक और परिवार सब मेरे साथ हैं। लेकिन अगर स्कूल के दिनों में मेरे साथ यह हादसा हुआ होता है तो मैं किस तरह से इस स्थिति से निमट पाती।

मामला इस समय बहुत गंभीर हो चला है और इसे होना भी चाहिए। यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने इस संदर्भ में ट्वीटर पर लिखा है कि कि डिजिटल नागरिकों के लिए सरकार सुरक्षा और अधिकारों को लेकर कमिटेड है।