Curtains and Blinds: यदि आपको अपने घर में नैचुरल रोशनी चाहिए तो उसके लिए बड़ी खिड़कियों का होना जरूरी है। लेकिन खिड़कियों को ढकने के लिए पर्दों की भी जरूरत पड़ती है। आपके पर्दों और ब्लाइंड्स का चुनाव आपके घर की खूबसूरती में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। पर्दों का सही आकार, रंग, पैटर्न और टेक्सचर चुनना आपके घर को एक नया और बेहतर लुक दे सकता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए आपके घर की डेकोरेशन के लिए सही ब्लाइंड्स और पर्दे चुनने से संबंधित हर तरह की जानकारी लाए हैं।
कलर को- ऑर्डिनेशन

घर को डेकोरेट करते समय कलर को- ऑर्डिनेशन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसमें परदे भी शामिल हैं। बेहतर तो यह होगा कि आप आप अपनी दीवारों और घर की डेकोरेशन के कलर से मैच करने वाले पर्दे चुनें। यह एक शानदार तरीका है, जिसकी मदद से आपके घर का लुक एन्हैन्स होता है। एक ही कलर थीम को बनाए रखते हुए आपका घर और हर कमरा बड़ा और स्पेसियस दिखाई देगा।
बहुत सारे प्रिंट से करें परहेज
यदि आपको अपने घर में कई प्रिंटस और पैटर्न पसंद हैं, तो रुक जाइए। एक साथ कई प्रिंट्स को मिलाना मुश्किल हो सकता है। अगर आप प्रिंट्स चुन ही रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा चुने गए परदे और ब्लाइंड्स सटल, बेज और म्यूटेड टोन में हों। एक साथ कई प्रिंट्स का कॉम्बिनेशन आपके घर के डेकोर को प्रभावित कर सकता है।
लंबे पर्दे

आपको यह पता होना चाहिए कि लंबे पर्दे क्लासी दिखते हैं और आपके घर के सभी कमरों में शानदार लुक ऐड करते हैं। फर्श तक की लंबाई वाले पर्दे घर को क्लीन लुक भी देते हैं। आप मानें या न मानें, परदे और ब्लाइन्ड्स आपके कमरे के लुक को सजाने में अहम योगदान दे सकते हैं।
फैब्रिक का चयन
परदे के लिए ऐसे फैब्रिक चुनने चाहिए, जो आपके घर के डेकोरेशन स्टील को कॉम्प्लिमेन्ट करे और आपकी जरूरतों को पूरा करें। लिनेन या शीयर, वॉयल जैसे लाइट फैब्रिक ब्रीजी और स्टाइलिश लुक देते हैं, जबकि वेलवेट या ब्रोकेड जैसे हेवी फैब्रिक रिच और वॉर्मनेस ऐड करते हैं। पर्दे का फैब्रिक चुनते समय प्राइवसी, लाइट कंट्रोल और इन्सुलेशन लेवल के बारे में सोचना जरूरी है।
ग्रे शीक
लाइट कलर के पर्दे बढ़िया और बेहतर ऑप्शन हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो कूल और ग्राफिक लुक के फैन हैं। चूंकि, अधिकतर लोगों को मॉडर्न स्टाइल पसंद आता है, तो इस तरह के ग्रे शीक पर्दे ऐसी सेटिंग के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
डबल लेयर

लेयर्ड पर्दे यूनिक लुक देते हैं, जो न केवल काम के होते हैं बल्कि अट्रैक्टिव भी हैं। डबल लेयर के परदे लगाने से घर को स्टाइलिश अपील मिलता है। लेयर्ड पर्दे लाइट कंट्रोल, प्राइवसी, इन्सुलेशन, या विजुअल अपील के के लिहाज से भी परफेक्ट होते हैं।
लाइट फिल्टरिंग पर्दे
फैब्रिक के टाइप के बारे में सोचें, जैसे कि कॉटन या पॉलिस्टर शीयर परदे कमरे में बहुत सारी नैचुरल लाइट आने देते हैं। लेस वाले पर्दे लाइट फिल्टरिंग स्क्रीन वाले होते हैं, जिन्हें छोटी खिड़कियों पर लगाया जा सकता है और जिन्हें लगाने से कमरे को बड़ा और स्पेसियस लुक मिलता है।
