Spiritual Decor Items
Spiritual Decor Items

Spiritual Decor Items: अगर आप अपने घर में शांति और पॉजिटिविटी लाना चाहते हैं, तो इसमें आध्यात्मिक डेकोर आइटम्स भी आपकी मदद कर सकते हैं। समृद्धि का प्रतीक पवित्र गाय और बछड़े जैसी पीतल की मूर्तियों से लेकर शांत बुद्ध की मूर्तियों, अगरबत्ती स्टैंड, मेडिटेशन लैंप से लेकर राम लला की मूर्ति तक, यहां ऐसे आध्यात्मिक डेकोर आइटम्स की लिस्ट दी जा रही है, जो आपके पूजा रूम, एंट्री गेट या लिविंग रूम के लिए परफेक्ट रहेंगे। आइए ऐसे ही 6 आध्यात्मिक डेकोर आइटम्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। 

Brass Cow With Calf Idol Lakshmi Ji Engraved/StatusStudio
Brass Cow With Calf Idol Lakshmi Ji Engraved/StatusStudio

हिंदू संस्कृति में गए और बछड़े की मूर्ति को पवित्रता, मातृत्व और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। इस उत्तम पीतल गाय और बछड़े की मूर्ति के साथ अपने स्थान को ऊंचा करें। यह स्टैचू स्टूडियो लेबल से है, जो हैंड मेड होने के साथ ही ब्रास मटीरियल में बनी है। यह आपके घर में हार्मनी और पॉजिटिविटी लाने में मदद करेगा। आप इसे शादियों, त्योहारों और खास मौकों पर गिफ्ट में भी देने के लिए ले सकती हैं। 

Panchmukhi Hanuman Idol
Panchmukhi Hanuman Idol/Luxeartisanship

इस साल को हनुमान जी का साल कहा जा रहा है, ऐसे में हमें अपने घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए। यह एक हैंड मेड पंचमुखी हनुमान मूर्ति है, जो ब्रास में बनी है। यह ल्यूक्सआर्टिसनशिप लेबल से है, जो साहस, भक्ति और ज्ञान का प्रतीक होने के साथ निगेटिविटी से आपकी रक्षा करेगी। यह लाइट वेट लेकिन टिकाऊ पीतल की मूर्ति है, जो गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट है। यह न केवल आपके घर के डेकोरेशन में अहम योगदान देता है बल्कि वैदिक परंपरा और विश्वास में निहित एक शांतिपूर्ण, सुरक्षात्मक वातावरण भी बनाता है। 

Ram Lalla Idol/Japnam
Ram Lalla Idol/Japnam

राम लला की यह खूबसूरत मूर्ति पवित्रता, मासूमियत और दिव्यता का प्रतीक है। यह जपनाम लेबल से है, जिसे भगवान राम के दिव्य बाल रूप को दर्शाने के लिए कुशलता से डिजाइन किया गया है। यह मूर्ति आपके घर में शांति, भक्ति और आशीर्वाद को आमंत्रित करती है। पूजा कक्ष या मेडिटेशन कॉर्नर के लिए परफेक्ट यह मूर्ति धर्म और आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक के रूप में काम करती है। यह आपके घर के आध्यात्मिक वातावरण को भी बढ़ाती है। चाहे दैनिक पूजा हो या गिफ्ट में किसी को देना है, यह राम लला की मूर्ति एक शांत, पवित्र माहौल बनाती है।

Lord Ganesha/Royaloak
Lord Ganesha/Royaloak

भगवान गणेश की यह मूर्ति भी हैंड मेड है, जो आध्यात्मिक डेकोरेटिव पीस का होने के साथ ज्ञान, सफलता और नई शुरुआत का प्रतीक है। यह मूर्ति आपके घर, ऑफिस या पूजा रूम के लिए एकदम सही है। गिफ्ट देने के लिहाज से भी यह एक परफेक्ट पीस है। रॉयलओक लेबल से यह गणपति मूर्ति दिखने में भी उतनी ही अट्रैक्टिव है, जिसे घर के किसी भी कोने में रखने से खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Mystical Shiva Idol/theartarium
Mystical Shiva Idol/theartarium

यह रहस्यमयी शिव मूर्ति ट्रांसफॉर्मेशन, अंदरूनी शांति और ब्रह्मांडीय ऊर्जा का शानदार प्रतिनिधित्व है। यह मूर्ति भगवान शिव के ध्यान रूप को खूबसूरती से दर्शाती है, जो हैंड मेड होने के साथ फाइन डीटेलिंग लुक में है। इसे आप अपने पूजा रूम, मेडिटेशन एरिया या आध्यात्मिक डेकोरेशन के लिए कोने में परफेक्ट दिखती है। यह साइज में छोटी है, जिसे आप कहीं भी आसानी से फिट कर सकती हैं। इसकी दिव्य उपस्थिति संतुलन और शांति लाती है। आर्टेरियम लेबल की इस शिव मूर्ति को आप किसी को गिफ्ट में भी दे सकती हैं।

Ganesha Oil Lamp Diya/budhshiv
Ganesha Oil Lamp Diya/budhshiv

पीतल की जटिल नक्काशीदार वाली गणेश की यह मूर्ति दीया के साथ है, जो खूबसूरत आध्यात्मिक डेकोरेशन के लिहाज से सही फिट है। बुधशिव लेबल की इस मूर्ति का साइज 6 इंच लंबा है, जो आपके घर में शांति लाने के साथ ही ट्रेडिशनल खूबसूरती भी ऐड करती है। यह आपके पूजा रूम, लिविंग एरिया या मेडिटेशन कॉर्नर में रखने के लिए बिल्कुल सही है। अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी, आशीर्वाद और शांति को आमंत्रित करने के लिए आप इसमें दीया जला सकती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...