Increase Credit Card Limit: आज के समय में खर्चे और ज़रूरतें बढ़ने के साथ क्रेडिट कार्ड एक बड़ी जरूरत बन गया है। मध्यम वर्ग के अधिकांश लोग क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहते हैं। लेकिन कई बार क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम होने की वजह से समय पर ज़रूरत पूरी नहीं हो पाती है। इसीलिए कई लोग अपनी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं। अगर आप भी कम क्रेडिट लिमिट से परेशान हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी क्रेडिट लिमिट आसानी से बढ़ा सकते हैं।
बिल का भुगतान समय पर करें

क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी है हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करें। ऐसा करने से कंपनी को भरोसा होता है कि आप पैसे का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बिल समय पर नहीं चुकाते, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर नीचे जा सकता है, और क्रेडिट लिमिट बढ़वाने में आपको दिक़्क़त आ सकती है। तो, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिये सबसे ज़रूरी है पेमेंट हिस्ट्री को मजबूत करना।
क्रेडिट यूटिलाइजेशनरेशो
लिमिट बढ़ाने के लिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो का ध्यान रखना ज़रूरी है। इसका मतलब है कि आप अपनी मौजूदा क्रेडिट लिमिट का कितना उपयोग करते हैं। जैसे अगर आपकी लिमिट 100,000 रुपये है और आप 80,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका रेशो 80% हो जाता है। ऐसे में आपको लिमिट बढ़ाने में परेशानी आ सकती है। क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो अगर 30% से कम होता है, तो इससे क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है।
कंपनी से बात करें
आप अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से सीधे बात करके अपनी लिमिट बढ़ना सकते हैं। लेकिन इसके लिए कम से कम 6 महीने तक क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें और बिल समय पर चुकायें। आप बैंक को फोन या ऑनलाइन ऐप द्वारा या बैंक जाकर रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
बढ़ी हुई इनकम की जानकारी अपडेट करते रहें
क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक या कंपनी आपकी कमाई देखती हैं। इसलिए समय-समय पर अपनी बढ़ी हुई इनकम की जानकारी देते रहें। इससे बैंक को लगता है कि आप ज्यादा क्रेडिट को आसानी से हैंडल कर सकते हैं।
अधिक क्रेडिट कार्ड्स नहीं लें

कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं जिससे वो अलग-अलग समय पर इनका इस्तेमाल कर सकें, लेकिन यह गलत सोच है। कई क्रेडिट कार्ड्स के लिए रिक्वेस्ट करने से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। कई कार्ड लेने की जगह आपके पास जो क्रेडिट कार्ड हैं उन्हें अच्छे से मैनेज करें। क्रेडिट स्कोर अच्छा होने से आप एक ही कार्ड की लिमिट आसानी से बढ़वा सकते हैं।
तो, आप भी अगर अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखकर आसानी से ये काम कर सकती हैं। आजकल कई बैंक ख़ुद ही आपको लिमिट बढ़वाने का ऑफर देती हैं। बस ध्यान रखें कि स्मार्ट तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, जिससे आप ना सिर्फ़ अपनी आज की ज़रूरतें पूरी कर सकेंगे बल्कि भविष्य में आसानी से कोई भी लोन भी ले सकेंगे।
