Credit Card Usage: आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, और कई जरूरी खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड से तुरंत पेमेंट करने की सुविधा तो मिल जाती है, लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो यह सुविधा मुसीबत भी बन सकती है। कई लोग बिना पूरी जानकारी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं और फिर बाद में परेशान होते हैं।
क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करने के लिए कुछ जरूरी बातें जाननी बहुत जरूरी हैं। जैसे कि क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखना, समय पर बिल पे करना, और अनावश्यक खर्च से बचना। अगर ये सब ध्यान में नहीं रखा तो कर्ज बढ़ सकता है और ब्याज के रूप में ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त किन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको परेशानी न हो और आप क्रेडिट कार्ड का सही फायदा उठा सकें। ये बातें बहुत जरूरी हैं और हर क्रेडिट कार्ड यूजर को इन्हें जरूर जानना चाहिए।
क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले अपनी क्रेडिट लिमिट को समझना जरूरी है। क्रेडिट लिमिट का मतलब होता है कि आप एक महीने में अधिकतम कितनी रकम खर्च कर सकते हैं। अगर आप लिमिट से ज्यादा खर्च कर देते हैं, तो आपके ऊपर पेनल्टी लग सकती है और आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है। इसलिए हमेशा अपनी क्रेडिट लिमिट के अंदर ही खर्च करने की कोशिश करें। कई बार लोग लिमिट का ध्यान नहीं रखते और बाद में बिल पेमेंट में दिक्कत आती है। अगर आप लिमिट के अंदर ही खर्च करेंगे, तो फाइनेंशियल प्लानिंग में भी मदद मिलेगी और आप बिना तनाव के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
समय पर बिल पेमेंट करना बहुत जरूरी
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नियम है कि बिल का पेमेंट समय पर करना चाहिए। अगर आप समय पर पेमेंट नहीं करेंगे, तो बैंक आपसे लेट फीस और ज्यादा ब्याज वसूलेगा। इससे आपका खर्चा बढ़ सकता है और आने वाले समय में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है। कोशिश करें कि हर महीने का बिल तय समय पर चुका दें। अगर संभव हो, तो ऑटो-डेबिट ऑप्शन चालू कर लें ताकि गलती से भी बिल मिस न हो। समय पर पेमेंट करने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा और भविष्य में आपको ज्यादा क्रेडिट लिमिट मिलने में भी मदद मिलेगी।
अनावश्यक खर्च करने से बचें
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय बहुत से लोग जरूरत से ज्यादा चीजें खरीद लेते हैं, क्योंकि पेमेंट तुरंत नहीं करना पड़ता। यह एक बड़ी गलती हो सकती है। कोशिश करें कि सिर्फ उन्हीं चीजों पर खर्च करें, जिनकी सच में जरूरत है। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने का मतलब यह नहीं कि आप अपनी लिमिट तक खर्च कर दें। अनावश्यक खर्च करने से हर महीने का बिल बढ़ जाएगा और पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है। इससे आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए समझदारी से खर्च करें और अपनी जरूरतों के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
इंटरेस्ट रेट और फीस की जानकारी रखें
क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा ब्याज और कई तरह की फीस लगाई जाती है। इसलिए कार्ड लेने से पहले इन सबकी जानकारी लेना बहुत जरूरी है। हर कार्ड का इंटरेस्ट रेट अलग होता है और कई बार लेट पेमेंट फीस, कैश विड्रॉल फीस, एनुअल फीस जैसी चार्जेस भी लग सकते हैं। अगर आप इन चार्जेस को नहीं जानते, तो आपको बाद में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। इसलिए हमेशा कार्ड की शर्तें ध्यान से पढ़ें और समझें। अगर आपको लगता है कि किसी कार्ड पर ज्यादा चार्जेस लग रहे हैं, तो कार्ड बदलने के बारे में सोच सकते हैं। सही जानकारी होने से आप बेवजह के खर्च से बच पाएंगे
ऑफर्स और रिवॉर्ड्स का सही इस्तेमाल करें
क्रेडिट कार्ड पर अक्सर कई तरह के ऑफर्स और रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जैसे कैशबैक, डिस्काउंट या रिवॉर्ड पॉइंट्स। लेकिन कई बार लोग इन ऑफर्स के चक्कर में जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। जरूरी है कि आप इन ऑफर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करें। अगर किसी शॉपिंग पर कैशबैक मिल रहा है, तो वही खरीदें जो जरूरी है। बेवजह चीजें सिर्फ ऑफर के लालच में न खरीदें। रिवॉर्ड पॉइंट्स को भी समय-समय पर रिडीम करते रहें। इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के फायदों का पूरा लाभ ले सकते हैं और अपनी फाइनेंशियल स्थिति को भी बेहतर बना सकते हैं। सही इस्तेमाल से ही क्रेडिट कार्ड एक फायदे का सौदा बनता है।
