छठ पूजा के लिए इन तरीकों से करें डेकोरेशन: Chhath Puja Decoration Ideas
Chhath Puja Decoration Ideas

छठ पूजा के लिए अपने घर को इन तरीकों से करें डेकोरेट: Chhath Puja Decoration Ideas

आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने छठ घाट को अच्छी तरह से सजा सकती हैं।

Chhath Puja Decoration Ideas : छठ पूजा की जल्द शुरुआत होने वाली है। इसकी तैयारी बिहार समेत कई राज्यों में शुरू हो चुकी है। छठ पूजा कई लोग घाट पर जाकर करते हैं। वहीं अब कुछ लोग घाट पर बढ़ती भीड़ को देखकर अपने घर पर ही करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार अपने घर पर ही छठ पूजा कर रहे हैं, तो घाट को सजाने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने छठ घाट को अच्छी तरह से सजा सकती हैं।

Chhath Puja Rangoli Designs

हमारे यहां हर शुभ त्यौहार में रंगोली बनाने की परंपरा है। ऐसे में छठ पूजा के घाट पर आप चाहे तो रंगोली बना सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो इको फ्रेंडली कलर्स या रंग-बिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप अपनी रंगोली को एक खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो छठ घाट पर सूर्य देवता की रंगोली बनाएं। यह देखने में काफी सुंदर भी लगेंगे। इन्हें अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप उनके इर्द-गिर्द छोटे-छोटे रंग-बिरंगे दीये भी सजा सकती हैं।

Also Read : छठ पूजा में बनाएं ये ट्रेडिशनल रेसिपीज़

Flowers Decoration

घर पर छठ पूजा कर रही है और अपने घाट को सुंदर तरीके से सजाना चाहती हैं, तो इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प फूल है। जी हां आप अलग-अलग तरह के फूलों की मदद से अपने छठ घाट को सजा सकती है। खास तौर पर गुलाब और गेंदे के फूल इसमें आपकी काफी मदद करेंगे। घर के पूजा मंदिर के दरवाजे पर फूलों की माला के साथ, आप त्यौहार के लिए एक पारंपरिक माहौल बना सकते हैं।

Coloured Curtains Decoration

अगर आप छठ पूजा अपने घर के छत पर कर रही हैं, तो उसे सजाने के लिए रंग-बिरंगे पर्दों का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो खुद अपनी पुरानी साड़ियों से पर्दे बनाकर छत को सजा सकती हैं या फिर बाजार से कई तरह के रंग-बिरंगे पर्दे लाकर छत को डेकोरेट करें। यह एक इको फ्रेंडली तरीका है। इसमें अधिक खर्च भी नहीं होगा और आपका छठ पूजा घाट काफी सुंदर भी देखने में लगेगा।

Baloon Decoration

छठ पूजा आप अगर अपनी छत पर कर रहे हैं, तो इसे सजाने के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद है। आप अपनी छत के रेलिंग को रंग-बिरंगे पेपर और बलून से सजा सकती है। इसके अलावा घाट के चारों ओर आप अलग-अलग कलर्स के बलून लगाएंगे, तो यह देखने में काफी सुंदर लगेंगे और सुबह के समय इसका नजारा देखने लायक होगा।

Chhath Puja Decoration Ideas

छठ पूजा में केले के पेड़ का काफी महत्व होता है। गंगा घाट से लेकर आपकों कई लोगों के छठ घाट पर केले के पेड़ की सजावट देखने को मिलेगी। यह बेहद देखने में सुंदर लगता है और यह काफी पुरानी परंपरा भी है। आप केले के छोटे-छोटे पेड़ों को अपने छठ घाट के इर्द-गिर्द किसी मजबूत रस्सी से बांध दें और उनके ऊपर लाइट्स लगा दें। शाम के वक्त यह देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे और पूरा माहौल भी भक्तिमय हो जाएगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...