Astro Tips: क्या हाय सच में बदल सकती है किस्मत? जानिए धर्म शास्त्र का दृष्टिकोण
Astro Tips

Astrology Tips: अक्सर कई लोगों को रात को सोते समय डरावने सपने आने की शिकायत रहती है। डरावने सपने आने की वजह से नींद अचानक खुल जाती है और फिर सोते वक्त डर लगता रहता है जिस वजह से नींद पूरी नहीं हो पाती है। इतना ही नहीं बुरे सपने आने की वजह से दिन भर मूड खराब रहता है। वास्तु शास्त्र में हर समस्या का उपाय बताया गया है। ऐसे में वास्तु शास्त्र की सहायता से बुरे सपने आने की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर बुरे सपने के साथ-साथ जीवन से जुड़ी कई और समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं।

Also Read : घर के आंगन में लगाएं ये 5 पौधे, कभी नहीं होगी धन की कमी: Plants Vastu Tips

बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

Astrology Tips
Astrology Tips for Bad Dream

हनुमान चालीसा रखें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि रात को सोते समय तकिए के नीचे हनुमान चालीसा रखकर सोने से डर और चिंताएं दूर होती है। साथ ही गहरी और अच्छी नींद आती है।

कपूर रखें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तकिए के नीचे कपूर रखकर सोना बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। तकिए के नीचे कपूर रखकर सोने से अच्छी नींद आती है, साथ ही जिन लोगों को सर्दी, खांसी की समस्या रहती है उनके लिए यह उपाय बहुत फायदेमंद होता है।

कपड़े में बांधकर फूल रखें

रात को सोने से पहले तकिए के नीचे एक कपड़े में फूल बांधकर रखना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। घर परिवार में शांतिपूर्ण माहौल बना रहता है। रिश्ते मजबूत होते हैं।

सौंफ रखें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात को तकिए के नीचे सौंफ रखकर सोएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। इसके अलावा मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

भरा तांबे का लोटा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको दुर्घटना होने का सपना आता है या बार-बार आप किसी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में सोते समय सर के दाहिनी ओर पानी से भरा हुआ तांबे का लोटा रखें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...