अगर आपका कुत्ता बन रहा है कटखना, तो उसे इन तरीकों से करें हैंडल: Aggressive Dog Training
Aggressive Dog Training

Aggressive Dog Training: कहते हैं कि पालतू जानवर इंसान के अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं। इनसे आप बिना किसी डर के अपनी हर बात आसानी से शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पालतू जानवर के साथ वक्त बिताने से व्यक्ति की थकान व चिंता दोनों ही काफी हद तक दूर हो जाती है। ये आपके अकेलेपन को बांटने वाली साथी बन सकते हैं। यही कारण है कि आजकल घरों में लोगों ने कुत्तों को पालना शुरू कर दिया है। इनके साथ वक्त बिताना लोगों को काफी अच्छा लगता है। लेकिन एक डॉग को पालना इतना भी आसान नहीं होता है। इनकी हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। कई बार यह देखने में आता है कि कुत्ता दूसरों को काटने लगता है। यह स्थिति काफी परेशानीभरी हो सकती है। लेकिन आपको वास्तव में परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने डॉग को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में-

कुत्ता क्यों काटता है?

अगर आपके कुत्ते ने दूसरों को काटना शुरू कर दिया है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। मसलन-

Aggressive Dog Training
Dog Bite
  • कुत्ते किसी तरह से खतरा महसूस करने के बाद लोगों को काट सकते हैं। वे स्वयं को दूसरों से बचाने के लिए काट सकते हैं। 
  • कुत्ते को चौंका देना, जैसे किसी को जगाना या बच्चे का अचानक पीछे से आना, कुत्ते के काटने का कारण बन सकता है।
  • कभी-कभी कुत्ते को चोट पहुंचाना, भले ही गलती से हो, उन्हें काटने के लिए उकसा सकता है।
  • कुत्ते से दूर भागना, भले ही वह खेल के दौरान हो, उसे काटने के लिए उकसा सकता है। 
  • अगर आपका कुत्ता डरा हुआ है तो जो भी उनके पास आते हैं वह उन्हें काट सकते हैं। 
  • चोट और बीमारी के कारण भी कुत्ते बार-बार काटने लग जाते हैं। अगर कुत्ते की तबीयत ठीक नहीं है, तो हो सकता है कि वह अपने पसंदीदा लोगों से संपर्क करना या उनके द्वारा छूना भी नहीं चाहेगा।

कुत्ते के काटने की आदत को कैसे रोकें

अगर आपके पास एक डॉग है, तो आपको उसे प्रशिक्षित करने और उन्हें हर समय नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आप अपने कुत्ते के व्यवहार के लिए जिम्मेदार हैं। इसलिए, अपने कुत्ते को काटने से रोकने के लिए आप कुछ आसान तरीकों की मदद ले सकते हैं। मसलन-

  • कम से कम, अपने कुत्ते को बेसिक ट्रेनिंग अवश्य दें। जब आप उसे ट्रेनिंग देते हैं तो वह अपेक्षाकृत बेहतर तरीके से व्यवहार करना सीखता है।
  • अपने डॉग को सोशलाइज करने की कोशिश करें। इसे आप कम उम्र से ही शुरू करें। मसलन, जब वह एक पिल्ला है, तब आप उसे यह सब चीजें सिखाते हैं तो वह कभी भी दूसरों को परेशान नहीं करेगा और ना ही उन्हें काटेगा।
  • आप अपने कुत्ते को नियमित रूप से विभिन्न स्थितियों से अवगत करवाएं, जैसे कि अन्य जानवर, तेज आवाज, बड़ी मशीनें, साइकिल, और कुछ भी जो डर पैदा कर सकता है। यदि आपके लिए यह स्वयं कर पाना संभव नहीं है तो ऐसे में आप किसी पेशेवर प्रशिक्षक की मदद भी ले सकते हैं।
  • अपने कुत्ते की शारीरिक भाषा के संकेतों को जानें। इससे आपको यह समझ में आएगा कि कुत्ता कब परेशान है या फिर वह दूसरों को काट सकता है। जब आप लोगों के आस-पास हों, तो अपने कुत्ते पर ध्यान दें और जानें कि उसकी आक्रामकता कब बढ़ रही है। स्थिति बढ़ने से पहले इसे रोकें या अपने कुत्ते को वहां से हटा दें।
  • अपने कुत्ते को शारीरिक, हिंसक या आक्रामक दंड के तरीके अपनाकर अनुशासित न करें। ऐसा करने से डॉग के दूसरों को काटने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। साथ ही, अच्छे व्यवहार के लिए अपने कुत्ते को पुरस्कृत करना ना भूलें।
  • अगर आप इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं है कि कुत्ता भयभीत है या फिर वह आक्रामक हो रहा है तो ऐसे में हमेशा दूसरों को चेतावनी दें। साथ ही, अपने कुत्ते को लोगों और अन्य जानवरों के पास न आने दें। 
  • अपने कुत्ते के टीकाकरण को लेकर किसी तरह की कोताही ना बरतें। उसके हेल्थ चेकअप के लिए नियमित रूप से अपने पशु चिकित्सक के पास जाएं।

कुत्ता काट ले तो क्या करें

अगर आपके पालतू ने आपको या परिवार के किसी सदस्य को काट लिया है तो परेशान ना हो, बल्कि इन स्टेप्स को फॉलो करें-

यदिकुत्ते के काटने से खरोंच जैसे मामूली घाव हैं तो-

  • खून और लार के क्षेत्र को साफ करने के लिए घावों को साफ पानी और साबुन से धोएं।
  • खुले घावों के कारण बैक्टीरिया के संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन लगाएं।
  • घाव के आसपास कपड़े का टुकड़ा न बांधें बल्कि घाव को खुला रखें क्योंकि इससे घाव सूख जाता है।
  • तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाएं।

यदि आपके गहरे घाव हैं जैसे कि खून बह रहा है या मांस दिख रहा है तो-

  • घाव पर साफ और सूखे कपड़े से दबाव डालें ताकि खून बहना बंद हो जाएं।
  • अगर खून न बह रहा हो तो घाव को साफ पानी और साबुन से धोएं।
  • अगर आपको कमजोरी महसूस हो या बेहोशी जैसा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टरी सहायता लें।
  • यदि रक्तस्राव बंद नहीं होता है या यदि आप प्रभावित क्षेत्र में रेडनेस और सूजन का अनुभव करते हैं, तो अस्पताल में जाएं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...