1 घंटे में आए 10 लाख व्यूज,जानें गदर-2 के टीजर में क्या है खास: Gadar 2 Teaser Release

Gadar 2 Teaser Release: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर जारी कर दिया गया है। सन्नी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का टीजर काफी दमदार है। इसी के साथ फैंस में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वे इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन उससे पहले बात कर लेते है आखिर टीजर में है क्या? शुरुवात होती है एक ट्रेंडिंग डायलोग से जो 9 जून से इन्टरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक औरत की आवाज आती है और वो कहती है, दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे टीका लगाओ, नारियल दो, वर्ना इस बार वो दहेज मे लाहौर ले जाएगा। उसके बाद 1971 की कहानी शुरू होती है, जहां लाहौर दिखाया जाता है जिसमें कुछ लोग नारे लगा रहे है, अगला जुम्मा दिल्ली में और बसों, ट्रक आदि पर क्रश इंडिया के पर्चे छाप रहे है। उसी बीच एंट्री होती है तारा उर्फ़ सनी देओल की जिन्हें एक्शन मोड में दिखाते है और फिर एक कब्र के पास बैठा हुआ दिखाया जाता है जिसमें पीछे घर आ जा परदेसी गाना चल रहा है।

Gadar 2 Teaser Release: कैसा है अनिल का डायरेक्शन

YouTube video

जब गदर रिलीज़ हुई थी तब अनिल ने कभी नहीं सोचा था कि लोग फिल्म इतना पसंद करेंगे क्योंकि उसकी रिलीज़ से पहले कई distributors ने इसे गटर एक प्रेम कथा भी कहा था लेकिन सनी देओल के एक्शन और अनिल शर्मा के डायरेक्शन ने लोगों को विभाजन की याद दिलाई, इसी तरह अब फिर टीजर में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की झलक दिखाई दी है, जिस युद्ध में कईयों के अपने बिछड़ गए थे, लेकिन इसी के साथ टीजर में जरूरी चीज दिखी, जो है पृष्ठभूमि। अनिल ने पूरी कोशिश की है कि इंडिया की लोकेशन को पाकिस्तान जैसा बनाया जाये, ताकि लोग इसे खुद से जोड़ पाए, क्योंकि जब तक दर्शक खुद को फिल्म के साथ नहीं जोड़ते है वो कभी हिट नहीं हो सकती है।

इसी के साथ गदर -2 में दो गानों” घर आ जा परदेसी” और उड़ जा काले कावा को फिर से री क्रिएट किया जा रहा है जिसमें से एक गाना हम टीजर के बैकग्राउंड में भी सुन सकते है।

क्या है कास्ट

गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और शक्तिमान द्वारा लिखी एक बॉलीवुड सीक्वल ड्रामा है। फिल्म में सुपरस्टार सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा 20 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे। यह गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी नजीब खान और एडिटिंग अशफाक मकरानी द्वारा की गई है।मैटलाइट शर्मा ने फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार किया।गदर 2 जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

क्या है एक्शन पर रिएक्शन

गदर-2 के टीजर को 1 घटे में यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा View आ गए हैं , जिस पर. Comment section में Reaction भी काफ़ी मजेदार आ रहें है, कोई फेन कह रहा है कि “बहुत टाइम बाद सिनेमा हॉल जाऊँगा Gadar 2 देखने। ” किसी ने टीजर में इस्तेमाल हुए सम्भावामी युगे -युगे के लिए कहा कि इससे मेरी बॉडी में तरंगे आ गई। और वही किसी ने कहा कि यह सिर्फ मूवी नहीं हम इण्डिअन्स् के लिए एक emotion है। वही किसी ने लिखा कि आप पूरे बॉलीवुड को नज़र अंदाज कर सकते हो लेकिन गदर को इग्नोर नहीं कर सकते हो। बहुप्रतीक्षित फिल्म 11 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी देखे-गदर 2 (Gadar 2)