अधिकतर देखा गया है कि लोगों को जानवर पालने का काफी शौक होता है। उनमें से सबसे ज्यादा जानवर जो पाला जा है वो है डॉगी। कुत्ते ऐसे जानवर होते है जिसे आप प्यार करेंगे तो वह आपको दुगना प्यार करते हैं। ऐसे में अभी हाल ही में एक स्टडी से पता चला है कि डॉग्स को पालना इंसान के लिए काफी फायदेमंद होता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि घर में कुत्ता रखने से घर की रखवाली हो जाती है तो आपको बता दें इसके अलावा भी कई फायदे हैं जो आपको डॉग पालने से मिलते या मिल सकते हैं।

स्टडी से जानकारी मिली है कि कुत्ते को पालने से हमारा दिल, दिमाग और बॉडी स्वस्थ रहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कैसे? तो हम आपको बताते हैं। दरअसर जब भी हमारे आस-पास डॉगी रहता है तो उससे हमारे चहरे पर मुस्कुराहट खुद ब खुद आ जाती है जिससे हमारा दिल काफी खुशनुमा हो जाता है।

डॉगी के साथ खेलने से और उसके साथ समय बिताने से भी हमारा दिमाग फ्रेश मूड में हो जाता है। बात करें बॉडी की तो वह डॉग को घूमाने से फिट हो जाती है। क्योंकि कुत्ते के मालिक को हमेशा उसे बाहर  घुमाने के लिए ले जाना ही पड़ता है। इससे कुत्ते की तो सेर होती ही है लेकिन साथ ही उसके मालिक की भी हो जाती है।

जिससे हमारी बॉडी को चुस्त और फिट रहने में काफी मदद मिलती है। इनके अलावा डॉग रखने से हमारे मन के नेगेटिव विचार भी दूर होते हैं।

स्टडी में यह भी पता लगा है कि दिल के मरीज के लिए कुत्ता पालना या कुत्तों के साथ खेलना काफी लाभदायक होता है। इससे उनकेदिल का दौरा पड़ने की सम्भावना काम हो जाती है।     

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा की गई रिसर्च में इस बात का भी पता चला है कि जिन लोगों के पास घर में पालतू कुत्ता होता है उनकी मौत हार्ट अटैक या स्ट्रोक से नहीं होती है।  

तो अगर आपको भी अपनी लाइफ में खुशी के पल चाहिए तो घर में एक प्यारा सा डॉग लेकर आ जाइए। इससे आपको काफी फायदा होगा।