Overview: सफर का मज़ा तब तक ही है जब तक फ्लाइट न छूटे
फ्लाइट पकड़ना उतना आसान नहीं जितना दिखता है—इसके लिए प्लानिंग, टाइमिंग और थोड़ी-सी समझदारी की ज़रूरत होती है। अगर आप ऊपर बताई गई इन 7 गलतियों से बचेंगे, तो न सिर्फ़ आपकी यात्रा आरामदायक होगी, बल्कि आपको “फ्लाइट छूट गई!” जैसे डरावने शब्द कभी सुनने नहीं पड़ेंगे।
Airport Mistakes: फ्लाइट पकड़ने का उत्साह तो हर किसी को होता है, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कई बार छोटी-छोटी गलतियां बड़े नुकसान का कारण बन जाती हैं। किसी का बोर्डिंग पास खो जाता है, कोई सुरक्षा जांच में फंस जाता है तो कोई शॉपिंग करते-करते वक्त का अंदाज़ा ही खो देता है। नतीजा—फ्लाइट मिस! अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ ऐसा कभी हो, तो इन 7 बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है।
समय पर एयरपोर्ट न पहुंचना

अक्सर लोग सोचते हैं कि “एयरपोर्ट पास ही तो है, टाइम मिल जाएगा।” लेकिन ट्रैफिक, सिक्योरिटी चेक और लंबी लाइनों में लगने वाला समय आपका पूरा प्लान बिगाड़ सकता है। घरेलू उड़ानों के लिए कम से कम 2 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना समझदारी है।
ऑनलाइन चेक-इन को नज़रअंदाज़ करना
कई यात्री अब भी एयरपोर्ट जाकर चेक-इन करना पसंद करते हैं, लेकिन यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है। ऑनलाइन चेक-इन करने से न सिर्फ़ समय बचता है बल्कि आपको अपनी मनपसंद सीट चुनने का भी फायदा मिलता है। आख़िरी मिनट पर काउंटर बंद हो जाए तो आप सिर्फ़ गेट पर अफसोस करते रह जाएंगे।
बैगेज रूल्स की अनदेखी
हर एयरलाइन के अपने बैगेज नियम होते हैं। ज़रा-सा वज़न बढ़ने पर भी भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। कई बार लोग गिफ्ट्स या शॉपिंग आइटम्स के चलते लिमिट पार कर देते हैं। बेहतर है कि उड़ान से पहले एयरलाइन की वेबसाइट पर बैगेज एलाउंस ज़रूर चेक करें और वज़न घर पर ही माप लें।
सिक्योरिटी चेक में लापरवाही
सिक्योरिटी चेक के दौरान बेल्ट, वॉच या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स निकालना भूल जाना कई बार लंबी जांच में फंसा देता है। लिक्विड आइटम्स, पावर बैंक या लैपटॉप को लेकर नियमों की जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है। इससे आप न सिर्फ़ समय बचा पाएंगे बल्कि सुरक्षा कर्मियों के सवालों से भी बच जाएंगे।
बोर्डिंग गेट पर वक्त से न पहुंचना
कई लोग सोचते हैं कि फ्लाइट तो अभी टाइम पर है, थोड़ी देर बाद पहुंचेंगे। लेकिन याद रखें—बोर्डिंग गेट कम से कम 20 मिनट पहले बंद हो जाता है। गेट बदलने या एनाउंसमेंट मिस करने से फ्लाइट छूट जाना आम बात है। इसलिए बोर्डिंग पास पर लिखा गेट और समय बार-बार चेक करें।
डॉक्युमेंट्स में गड़बड़ी
पासपोर्ट, वीज़ा, टिकट और पहचान पत्र जैसे डॉक्युमेंट्स की जांच में कोई ग़लती निकली तो आपकी पूरी यात्रा अटक सकती है। डॉक्युमेंट्स को एक फाइल या ट्रैवल पाउच में रखना सबसे सुरक्षित तरीका है। याद रखें, एक ग़लत तारीख़ या स्पेलिंग भी आपकी फ्लाइट रोक सकती है।
ड्यूटी-फ्री शॉपिंग में खो जाना
एयरपोर्ट की चमकदार दुकानों का आकर्षण तो सभी को होता है, लेकिन खरीदारी के चक्कर में वक्त का अंदाज़ा खो देना सबसे आम गलती है। ध्यान रखें, बोर्डिंग एनाउंसमेंट हर बार आपके कानों तक नहीं पहुंचता। इसलिए टाइमर सेट करें या गेट के पास ही खरीदारी करें।
