Celebrity Inspired Airport Looks : बच्चों की समर वेकेशन शुरू हो गई हैं, ऐसे में आप भी अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे होंगे। घूमने का प्लान बनाते वक्त सभी के मन में एक सवाल जरूर आता है, कि वो अपनी ट्रैवल के दौरान स्टाइल और कंफर्ट दोनो का ही ख्याल कैसे रखें। अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है, तो टेंशन छोड़ दीजिए। क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे ऐसे टॉप सेलिब्रिटीज एयरपोर्ट लुक्स के बारे में जो काफी ट्रेंडिंग भी हैं और कंफर्टेबल भी। कई बार, कई मशहूर एक्टर्स और एक्ट्रेसेज अपने सिंपल और यूनीक एयरपोर्ट लुक से सभी को हैरान कर देते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड एयरपोर्ट लुक्स (Celebrity Inspired Airport Looks)
परिणीति का ट्रेंडिंग कैजुअल
अक्सर एक्टर्स फ्लाइट ट्रैवल के दौरान बेहद कंफर्टेबल क्लोथिंग में नजर आते हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस एयरपोर्ट लुक में परिणीति ने सिंपल, कैजुअल और काफी कंफर्टेबल कपड़े पहने थे। वो इस मौके पर डेनिम और एक लूज टी शर्ट में नजर आई थी। अगर आप भी कहीं बाय एयर ट्रैवल करने वाले हैं, तो परिणीति के इस बिंदास लूक से इंस्पिरेशन लेकर जींस टॉप, या जींस टीशर्ट कैरी कर सकती हैं।
किआरा का कमाल
बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी भी अपने एयरपोर्ट लुक्स में काफी कूल, कोजी और कॉम्फी कपड़ो में नजर आती हैं। उन्होंने अपने खास ट्रैवल के दौरान एक डार्क टील स्टेप टॉप और ब्लैक शनील बैल बॉटम कैरी किया, जिसमे वो बेहद शानदार और खूबसूरत नजर आ रही थी। साथ में उनके प्रिंटेड हैंडबैग ने इस लुक में चार चांद लगा दिए। अगर आप चाहें तो किआरा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
जान्हवी का कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक
जान्हवी कपूर हमेशा ही ट्रैवल के दौरान स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट को प्रायोरिटी देती हैं। अपने एक खास एयरपोर्ट लुक में उन्होंने एक ओवरसाइज्ड टी शर्ट और एक लूज बैगी लोअर में नजर आई। जान्हवी का ये लुक न सिर्फ काफी कंफर्टेबल बल्कि स्टाइलिश भी लग रहा है। अगर आप भी अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर टेंशन में है, तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कृति सेनन का कंफर्टेबल लुक
कृति सेनन अपनी यूनिक और स्पेशल फैशन सेंस से हर मौके पर अपने फैंस को हैरान कर देती हैं। लेकिन इस बार कृति ने अपने लुक को एकदम समर स्पेशल रखा है, जिसमें वे लाइट वेट ग्रे लॉन्ग कुर्ती और स्ट्रेट प्लाजो में नाराज आई। कृति का ये सिंपल लुक काफी कैजुअल और कंफर्टेबल था। जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं।
यामी का कुर्ती लुक
अक्सर इंडियन लेडीज कुर्ते या सूट में ट्रैवल करना प्रेफर करती हैं। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम कई खास मौकों पर इन्ही स्पेशल कुर्ती लुक में नजर आई हैं। अगर आप चाहें तो आप भी अपने एयर ट्रैवल के दौरान यामी की ही तरह कुर्ता लुक चूज कर सकती हैं।
दीपिका पादुकोण का स्पेशल लुक
बॉलीवुड की फैशन दिवा दीपिका पादुकोण हमेशा अपने एयरपोर्ट लुक्स के चलते चर्चाओं में रहती हैं। उनके एयरपोर्ट लुक्स उनके फैंस से लेकर अन्य अभिनेत्रियों तक सभी को खूब पसंद आते हैं। दीपिका इस बार लूज ब्लू जींस, व्हाइट फिटेड क्रॉप टॉप और ओवरसाइज्ड जैकेट में नजर आईं। दीपिका का ये लुक बेहद स्टाइलिश होने के साथ काफी कंफर्टेबल भी है, जिसे आप भी स्टाइल कर सकती हैं।
