नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना

पोस्ट ऑफिस कई तरह की योजनाएं चलाता है, जो सामान्य परिवारों को आर्थिक लाभ पहुंचा सकती हैं। इन योजनाओं में वे परिवार अधिक लाभान्वित होते हैं, जो बिना जोखिम के ब्याज का लाभ लेना चाहते हैं। डाक घर की कुछ हिट योजनाओं में महिलाओं के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना भी शामिल हैं। महिलाएं इसके अलावा भी डाक घर की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना सामान्य या आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवार को सहारा देती है।
सुकन्या समृद्धि योजना Credit: istock

डाक घर की ये योजना एक सामान्य या आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवार को सहारा देती है। इस योजना का लाभ वे पिता या माता उठा सकते हैं, जिनकी बेटी की आयु 10 साल से कम है। पिता या माता अपनी बेटी के लिए इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं। छोटी-बड़ी राशि के निवेश से इस योजना में 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत सालाना 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस निवेश से टैक्स बेनिफिट भी उठाया जा सकता है। माता या पिता में से कोई भी अपनी दो बेटियों के लिए यह खाता खुलवा सकता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

इस योजना के तहत महिला या बच्चे के नाम से निवेश किया जा सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले को 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। खास बात यह है कि लम्बे समय तक आपकी राशि फंसी नहीं रहती। इस योजना की मैच्योरिटी अवधि मात्र दो साल की है। इस स्कीम में वन टाइम इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इसके तहत निवेश की जाने वाली राशि की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपए है। पैसे की जरूरत यदि दो साल से पहले ही पड़ जाए, तो आप विड्रॉल कर सकती हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड महिलाओं के लिए नहीं है, लेकिन कामकाजी महिलाएं अपना टैक्स बचाने के लिए इसमें निवेश में रुचि रखती हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड

ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए नहीं है, लेकिन कामकाजी महिलाएं अपना टैक्स बचाने के लिए इसमें निवेश में रुचि रखती हैं। ये लम्बी अवधि की निवेश योजना है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है। इस स्कीम में किसी भी नागरिक को निवेश करने पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। सालाना 1.5 लाख तक के निवेश सीमा की इस स्कीम में कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ग्राहक को पैसा वापस दिया जाता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना

इस योजना का रिटर्न भी अच्छा है और टैक्स की छूट भी मिलती है। इस योजना में कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिलता है। इस योजना में किए गए निवेश पर 7 फीसदी ब्याज मिलता है। हालांकि ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए ही नहीं है, लेकिन महिलाएं इस योजना के अनुसार भी अपनी बचत से लाभ उठाने के लिए सोच सकती हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के जरिए कोई भी बुजुर्ग महिला अपने निवेश के बदले 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ उठा सकती है। ये स्कीम भी केवल महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि सभी तरह के बुजुर्गों के लिए है। इस स्कीम के तहत हर तीन महीने में ब्याज की गणना की जाती है और निवेशक के खाते में लाभ को क्रेडिट कर दिया जाता है।

Leave a comment