आप फिल्मफेयर देख लें, आकाश और श्लोका की शादी की वायरल तस्वीरें देख लें या ऑस्कर 2019 को फॉलो कर लें, आh पाएंगे कि आजकल एक कलर है जो सभी जगह बिलकुल अलग नज़र आ रहा है और वो है हॉट पिंक। ये कहना गलत नहीं होगा कि पिंक का ये शेड ट्रेंड में है क्योंकि सोनम कपूर, जानह्वी कपूर, कटरीना कैफ, हुमा कुरेशी, आलिया भट्ट कोई ऐसी सेलिब्रिटी नहीं है जो इस कलर को किसी न किसी तरह से पहनते न दिख रही हो। 
 
सोनम कपूर उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें पिंक कलर में अकसर देखा जा सकता है। इस साल फिल्मफेयर में उन्होंने डिज़ाइनर राल्फ एंड रूसो की हॉट पिंक कलर में गाउन पहना था और कहना होगा कि वो शो के दौरान सबसे वेल ड्रेस्ड सेलेब्स में से एक थी। 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on



 
कुछ दिनों पहले एक्टर हुमा कुरेशी ने एक इवेंट में अपने ब्लैक ड्रेस के साथ हॉट पिंक कलर का ब्लिंग वाला स्नीकर्स पहना था।
 



 
जानह्वी कपूर भी पिछले कुछ दिनों में एक नहीं बल्कि कई बार हॉट पिंक कलर पहने दिख चुकी हैं। इंटरेस्टिंग ये है कि जानह्वी ने इस कलर को एथनिक औऱ वेस्टर्न दोनों लुक में कैरी किया है। आकाश अंबानी औऱ श्लोका मेहता की शादी में जानह्वी ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हॉट पिंक कलर का लहंगा पहना था।
 



 
फिर एक बार मस्कट जाते हुए जानह्वी इसी कलर के स्नीकर्स में स्पॉट की गई थी।
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on



 
कटरीना कैफ ने होली पार्टी में हॉट पिंक कलर का स्कर्ट पहना था। 
 
 
 
 
View this post on Instagram

Happy Holi everyone 🌈💕 #ZoomHoliFest @zoomtv

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on



ये भी पढ़े-

एथनिक ड्रेस में कूल दिखने के लिए सोनाक्षी सिन्हा दे रही हैं टिप्स, पढ़िए

चश्मिश नहीं, स्टाइलिश कहिए जनाब

भूल जाएइ पिंक, अब ट्रेंड में है यलो, ऑरेंज जैसे सनसेट कलर्स