रेड कार्पेट पर इतनी स्टाइल से पहुंची सेलेब्रिटी कि नजरें हटाना हुआ मुश्किल: India's Most Stylish Awards
India's Most Stylish Awards

India’s Most Stylish Awards: मुंबई में रविवार रात इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड की कई हस्तियां बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं। इवेंट के लिए अधिकांश एक्टर्स ने ब्लैक कलर का चुना। इवेंट में शामिल हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे के स्टेटमेंट हैंडबैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाकी कई सेलेब्स भी बहुत ही डिफरेंट अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंचे।

फ्रेंच शीर गाउन में कृति

एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के मामले में एक्ट्रेस कृति सनोन किसी से पीछे नहीं हैं। अवार्ड नाइट में कृति सिंपल एलिगेंट लुक में दिखीं। कृति को इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश पॉपुलर च्वाइस अवार्ड दिया गया। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में ब्लैक कलर का शीर गाउन वियर किया। इसके नीचे ब्लैक कलर का ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने। कृति का यह आउटफिट फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस वाईएसएल से लिया गया था। एक्सेसरीज के तौर पर कृति ने भी हाथों में ब्रॉड ब्रेसलेट वियर किए। बोल्ड आई मेकअप ने उनके लुक को चार चांद लगा दिए।  

बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस में पहुंची जाह्नवी

अपने ​बोल्ड लुक्स से हमेशा सभी को इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को इस इवेंट में इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश फीमेल का अवार्ड दिया गया। यह खूबसूरत एक्ट्रेस मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए गाउन में पहुंची। इस फ्लोर-स्वीपिंग आॅफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन गाउन का बॉडीकॉन स्टाइल जाह्नवी को स्टाइलिश लुक दे रहा था। अपने लुक को डिफरेंट दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने दोनों हाथों में ढेर सारी चूड़ियां पहनीं। डेवी मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।  

अनन्या के हैंडबैग ने खींचा ध्यान

इवेंट में एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा की तरह स्टनिंग लुक में पापा चंकी पांडे के साथ पहुंचीं। अनन्या को मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा गया। इवेंट में अनन्या के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्ट्रेस ने पेपी पिंक कलर का आउटफिट चुना। आउटफिट की फ्रंट नोट हेमलाइन इसे स्टाइलिश लुक दे रही थी। साथ में अनन्या ने मैचिंग स्टॉकिंग्स पहने। सबसे खास था अनन्या का जूडिथ लीबर का बकेट शेप्ड हैंडबैग। इस गोल्डन हैंडबैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बोल्ड आई मेकअप से अनन्या ने लुक को कंप्लीट किया।

नियॉन ग्रीन सूट में पहुंचे आयुष्मान खुराना

लीग से हटकर फिल्मों में अभिनय करने वाले आयुष्मान खुराना स्टाइल के मामले में भी कुछ डिफरेंट ही पसंद करते हैं। इस इवेंट नाइट में आयुष्मान को इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश मेल चुना गया। यह हैंडसम हीरो अवार्ड नाइट में ईशा भंसाली का डिजाइन किए स्टाइलिश नियॉन ग्रीन कलर के सूट में पहुंचा। ब्लेजर के साथ फ्रंट प्लेट पैंट आयुष्मान ने पहनी। जिसे उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ पेयर किया। सूट के साथ मैचिंग बैल्ट उन्हें डिफरेंट लुक दे रही थी।

शिल्पा का ब्लैक एंड व्हाइट लुक

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक शिल्पा शेट्टी को स्टाइल आइकन आॅफ द डिकेड चुना गया। इवेंट नाइट में शिल्पा ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप को-ऑर्ड सेट में पहुंची। शिल्पा ने फिश कट स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप वियर किया। शिल्पा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टाइलिश ज्वेलरी वियर की। उन्होंने गोल्डन हैवी चेन नेकपीस पहना। शिल्पा ने भी काफी सारी गोल्डन चूड़ियां पहनीं। बोल्ड आई मेकअप के साथ ही उन्होंने डेवी मेकअप लुक चुना।

रकुल बनी स्टाइलिश हॉट स्टेपर

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को अवार्ड नाइट में मोस्ट स्टाइलिश हॉट स्टेपर का अवार्ड दिया गया। रकुल ने भी इस खास इवेंट के लिए ब्लैक कलर को ही चुना। वे लेबल डेविड कोमा के डिजाइनर स्टूडियो की ब्लैक ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची। बॉडीकॉन ब्लैक स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप रकुल ने पेयर किया। डेविड कोमा का सिग्नेचर स्टाइल सिल्वर डिटेलिंग इस आउटफिट का ग्रेस थी। रकुल ने डेवी मेकअप लुक चुना। रकुल ने काफी स्टाइलिश चोटी बनाकर कुछ डिफरेंट लुक पाने की कोशिश की, जिसमें वह सफल भी रहीं।  

ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस फातिमा

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया। फातिमा इस दौरान इंडियन लुक में पहुंची। उन्होंने इस खास इवेंट के लिए ब्लैक कलर की साड़ी वियर की। साड़ी पर हो रहा बारीक कढ़ाई और सीक्वेंस वर्क इसे बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा था। फातिमा ने प्लंजिंग नेकलाइन के ब्लैक स्ट्रैप ब्लाउज के साथ इस साड़ी को वियर किया। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया। रॉ मैंगो फैशन स्टूडियो की इस साड़ी में फातिमा बहुत ही गॉर्जियस नजर आईं। ऐसी ही आॅफ व्हाइट कलर की साड़ी एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फिल्मफेयर अवार्ड में पहनी थी। वो साड़ी भी इसी ब्रांड से थी। हालांकि फातिमा का यह देसी अवतार शानदार रहा।

थ्री डी गाउन में पहुंची सोनम बाजवा

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा का अवार्ड नाइट लुक बहुत ही शानदार और डिफरेंट था। सोनम सर्जियो कैस्टानो पेना लेबल के थ्री डी इफेक्ट वेट इफेक्ट गाउन में पहुंचीं। इस साटन गाउन पर इस ​स्टाइल का प्रिंट था कि यह वेट इफेक्ट दे रहा है। लास वेगास में लैटिन अमेरिका म्यूजिक अवार्ड में सिंगर एमिलिया मेर्नेस ने भी यही गाउन वियर किया था। जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सोनम ने भी इसी लुक को फॉलो करते हुए यह गाउन चुना और वह भी अपने इस उद्देश्य में सफल रहीं।

एक बार फिर हॉट अंदाज में दिखीं श्रिया

श्रिया सरन ने अपने लुक को इन दिनों बिलकुल ट्रासफॉर्म कर दिया है। वे हर इवेंट में अलग और बोल्ड लुक में नजर आती हैं। श्रिया ने इस अवार्ड नाइट में भी काफी शानदार एंट्री की। एक्ट्रेस ने ब्रांड मार्क बुमगनर का ब्लैक एंड व्हाइट ड्रामेटिक आउटफिट चुना। हाई थाई स्लिट स्कर्ट के साथ श्रिया ने नूडल स्ट्रैप ब्रालेट वियर किया। इस ब्लैक आउटफिट का लुक बढ़ा रहा था इसके साथ पहना गया व्हाइट कैप। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए श्रिया ने स्टेटमेंट सिल्वर ज्वेलरी वियर की। डेवी मेकअप ने श्रिया को शानदार लुक दिया। कुल मिलाकर इस बार भी ​श्रिया ने सभी को इंप्रेस किया।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...