खूबसूरत बाल पाने के लिए जिलेटिन से बनाएं ये हेयर मास्क: Gelatin Hair Mask
Gelatin Hair Mask

Gelatin Hair Mask: जिलेटिन को बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। चमकदार और मजबूत बालों के लिए जिलेटिन पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पाउडर मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। बालों की देखभाल के लिए जिलेटिन काफी लाभकारी है। इसमें केराटिन प्रोटीन होता है और इसलिए यह आपके बालों की हेल्थ को बेहतर बनाने में मददगार हो सकता है। अगर आपके बाल कमजोर हैं या फिर बहुत जल्दी टूट जाते हैं तो ऐसे में जिलेटिन पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप जिलेटिन को कई बेहतरीन तरीकों से अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं और अपने बालों का ख्याल रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

जिलेटिन और दूध का करें इस्तेमाल

जिलेटिन पाउडर को दूध के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। यह नेचुरल तरीके से आपके बालों को कंडीशन करने में मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 टेबल स्पून जिलेटिन पाउडर
  • 2 टेबल स्पून दूध

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले दूध को माइक्रोवेव में गर्म करें।
  • अगर आपके पास दूध खत्म हो गया है तो आप गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • अब इसमें जिलेटिन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप अपने बालों को गीला करें और इसे जड़ों से लेकर सिरों तक कंघी करते हुए जिलेटिन को लगाएं।
  • बालों को 30-40 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, शॉवर में बालों को धो लें और फिर शैम्पू कर लें।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो आप इस मिश्रण में थोड़ा कंडीशनर डालकर भी मिक्स कर सकती हैं।

जिलेटिन और शहद से बनाएं हेयर मास्क

जिलेटिन को शहद के साथ मिक्स करके भी अप्लाई किया जा सकता है। सेब का सिरका आपकी हेयर हेल्थ का बेहतर तरीके से ध्यान रखता है, इसलिए आप इसे भी अपने हेयर मास्क में मिक्स करें।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच जिलेटिन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सेब का सिरका
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 1/3 कप पानी

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले माइक्रोवेव में पानी को गर्म करें।
  • अब इसमें शहद और एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
  • फिर धीरे-धीरे जिलेटिन पाउडर को मिक्स करें।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो आप आधा पका हुआ एवोकाडो भी उसमें मैश करके डालें।
  • अब आप इस मास्क को अपने बालों पर लगाएं और एकसमान कवरेज के लिए कंघी करें।
  • बालों को शावर कैप से ढकें और 15-30 मिनट के लिए मास्क को ऐसे ही लगा रहने दें।
  • अंत में, बालों को वॉश करें और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को क्लीन करें।

लेटिन और अंडे से बनाएं मास्क

Gelatin and Egg Hair Mask
Gelatin and Egg Hair Mask

अंडा भी प्रोटीन रिच होता है और इसलिए, जब जिलेटिन पाउडर के साथ अंडे को मिक्स किया जाता है तो इससे बाल सिल्की व मजबूत बनते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच जिलेटिन पाउडर
  • आधा कप पानी
  • 1 अंडे की जर्दी
  • 2 बड़े चम्मच कंडीशनर

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले पानी को गुनगुना होने तक गर्म करें।
  • अब आप पानी में जिलेटिन डालें और उसे अच्छी तरह मिक्स करें।
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसमें एग यॉक और कंडीशनर डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को पानी से वॉश करें और फिर माइल्ड शैम्पू करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...