गृहलक्ष्मी दोपहर का सीजन-2 इन दिनों दिल्ली एन.सी.आर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत अलग-अलग जगाहों पर धूम मचा रहा है। इसी कड़ी में 22 जुलाई को गृहलक्ष्मी का कारवां पहुँचा फरीदाबाद। यहां क्लब की महिलाओं ने गृहलक्ष्मी के साथ तीज फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। साथ ही अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर जीते ढेरो इनाम। यही नहीं, महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल से बनी रेसिपीज़ सीखी और साथ ही साथ जाने कई टिप्स।

इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एलीट मिसेज इंडिया 2017 शिरीन ने शिरकत की। वह पेशे से फैशन डिजाइनर व इन्डल्जन्स की संचालक हैं और फरीदबाद की चर्चित हस्तियों में से एक।


हरप्रीत कौर(प्रेसीडेंट ऑफ फरीदाबाद लेडीज क्लब)” गृहलक्ष्मी दोपहर जैसी एक्टिवी महिलाओं का मनोबल बढ़ाती हैं उन्हें दुनिया के सामने मुखर होने का साहस देती है। वैसे भी जिंदगी जब एक बार मिली है तो दो बार क्या सोचना… इस लाइफ को फुल एंजॉय करना चाहिए। खासतौर महिलाओं को। क्योंकि उनके खुश रहने से उनका परिवार भी खुश रहेगा। “





आमतौर पर एक गृहणी के लिए रोज़मर्रा की व्यस्तता से अपने लिए समय निकाल पाना मुश्किलों भरा होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर गृहलक्ष्मी ने शुरू किया गृहलक्ष्मी दोपहर जहां महिलाएं अपने रुटीन लाइफ से हटकर फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकती हैं, कुछ सीख सकती हैं। गृहलक्ष्मी दोपहर एक ऐसा मंच है, जो महिलाओं को एक्टिविटीज, गेम्स, टाइटल्स, मस्ती और फन के जरिए एक-दूसरे के करीब लाने का मौका देता है।
अगर आप भी चाहते हैं अपने क्षेत्र में गृहलक्ष्मी दोपहर करवाना तो इसके लिए संपर्क करें- अभिलेख, मो.- 8010332638
ये भी पढ़ें —
गृहलक्ष्मी दोपहर में महिला गोल्फ प्लेयर्स ने कुछ ऐसे की मस्ती, देखिए तस्वीरें
आर्मी क्लब की महिलाओं ने कुछ ऐसे की गृहलक्ष्मी दोपहर में मस्ती, देखिए तस्वीरें
