The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
शाहरुख खान के साथ हिन्दी फिल्मों में वापसी कर चुकी कोजोल अब तमिल फिल्म के लोकप्रिय स्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगी। फिल्म का नाम है ‘वी आई पी 2- ललकार’ और इस फिल्म से काजोल लगभग 20 साल बाद दोबारा तमिल फिल्मों में वापसी कर रही हैं। फिल्म में धनुष और काजोल मुख्य कलाकार हैं। तमिल में बनी इस फिल्म का हाल ही मे हिंदी में ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है।
इस फिल्म में काजोल एक ऐसी कॉर्पोरेट हेड के रूप में दिखेंगी जो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में जाना पहचाना नाम और एक बड़ी बिज़नेस वुमन है। ये फिल्म काजोल के फैन्स को इसलिए भी पसंद आएगी क्योंक् इस फिल्म में काजोल की भूमिका पहले से अलग होगी। वो इस फिल्म में एक विलेन की तरह नज़र आएंगी। ट्रेलर देखकर भी ऐसा ही लगता है कि फिल्म में धनुष और काजोल के बीच की लड़ाई-झगड़े वाली केमिस्ट्री भी फिल्म का मुख्य आकर्षण है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए काजोल ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। वो कहती हैं, ‘जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो मुझे यह पसंद आया। वो कहती हैं, ‘मैंने पहली बार में ना इसलिए कहा था कि मुझे खुद पर भरोसा नहीं था कि मैं जोखिम लेने और फिल्म को न्याय दिलाने में सक्षम हो पाऊंगी। हालांकि, इसमें मैं अपने किरदार को लेकर को कुछ ज्यादा ही आश्वस्त थी, क्योंकि यह दमदार चरित्र था और एक ऐसी महिला उद्यमी का किरदार था, जो खुद अपने बूते अपना मुकाम बनाती है। इसके अतिरिक्त,धनुष और सौंदर्य ने मुझे बहुत सहयोग किया और मुझे बहुत समर्थन दिया।’
इस मौके पर फिल्म की कहानी और इसमें उनकी भूमिका के बारे में पूछने पर धनुष ने कहा, ‘वीआईपी 2′ उन बड़ी चुनौतियों के सामना करने की कहानी कहती है, जिनका आप सफलता प्राप्त करने के दौरान और उसके बाद सामना करते हैं। इसके जरिये कॉर्पोरेट जगत की सच्चई को भी उजागर करने की कोशिश की गई है और बताया गया है कि यहां भी राजनीतिक खेल किस तरह चलता है।
बता दें, ‘वीआईपी’ की शानदार सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता अब ‘वेईलाईला पट्टाधरी 2′ के साथ तैयार हैं और इस फिल्म को ‘वी.आई.पी. 2′ के नाम से प्रमोट किया जा रहा है। सौंदर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है और वर्ष 2014 में रिलीज तमिल फिल्म ‘वेराइला पट्टाधरी’ की अगली कड़ी है।