अमृतसर से जुड़ी मिताली बजाज ने बहुत कम उम्र में पढ़ाई के लिए हॉस्टल का रुख किया था। जाहिर है कि उनमें एक स्वतंत्र व्यक्तित्व की छवि बहुत जल्दी दिखने लगी। पढ़ने के साथ-साथ लिखने का शौक भी था तो जब महसूस होता अपनी फीलिंग्स को डायरी में लिखने लगी। जब 17 साल की हुई तो देखा कि कम से कम 200 से 300 तक के कोट्स वो लिख चुकी थी। मम्मी जो खुद भी एक लेखिका हैं और पापा जो बिज़नेसमैन हैं, दोनों से सलाह की और अपने इन्हीं कोट्स को सुधारने की प्रक्रिया शुरू की। 21 साल का होते-होते मिताली की ये किताब छपने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। इसी साल उनकी पहली किताब 50 कोट्स फॉर द सोल- रियलाइज़ एंड चेंज राइट नाओ पब्लिश हुई है और अब मिताली फिर से कुछ नया लिखने के लिए शोध और अध्ययन में जुटी हैं।
सोशल ट्रोलिंग को मानती हैं पॉज़िटिव
सोशल मीडिया पर तरह-तरह से कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल करने वाली मिताली कहती हैं, मैं समझती हूं कि अभी मेरे पास बहुत समय है, इसलिए मैं हर माध्यम का इस्तेमाल सीख रही हूं। ये पूछने पर कि क्या लोगों के नेगेटिव फीडबैक से घबराती नहीं, मिताली का जवाब था कि वो किसी भी तरह के नेगेटिव फीडबैक को खुले दिमाग से सुनती हैं और कोशिश करती हैं कि वो उन गलतियों को दुबारा ना देहराए।
एक इंडियन वुमन के तौर पर मिताली का नज़रिया
मिताली कहती हैं, इंडियन वुमन बहुत टैलेन्टेड है, लेकिन हमारे सोशल रेस्ट्रिक्शन्स अब उसके दिमाग में बैठ गए हैं। मैं समझती हूं कि महिलाओं को इन रेस्ट्रिक्शन्स को भूलकर अपने ड्रीम को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। इन्हीं सोशल प्रेशर के साथ भी हम कोशिश कर के अपने पैशन को पूरा करें और दुनिया को दिखाएं कि हम किसी से कम नहीं हैं।
खुशी की परिभाषा
मिताली कहती हैं कि मेरे नज़र में खुशी वहीं है जो आपको संतुष्टी देती है। मैं ये मानती हूं कि हमें हमेशा ऐसा कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए जो हमें खुशी दे।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना–
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़े-