vinamrata-1
vinamrata-1

एक बार जॉर्ज वाशिंग्टन जो अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थे, एक बग्घी में अपने दोस्त के साथ अमेरिका के एक शहर में भ्रमण कर रहे थे। एक जगह एक भिखारी ने टोपी उठाकर उन्हें सलाम किया। जॉर्ज वाशिंग्टन ने टोपी उठाकर और झुककर सलाम किया।

इस पर उनके दोस्त ने उनसे कहा, “क्या तुम एक राष्ट्रपति होकर भिखारी को सलाम करते हो।” तो जार्ज वाशिंग्टन ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि अदब के मामले में मुझसे कोई आगे निकल जाये, इसीलिये मैंने उस भिखारी से ज्यादा अपना शीश झुकाया।

ये कहानी ‘ अनमोल प्रेरक प्रसंग’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएंAnmol Prerak Prasang(अनमोल प्रेरक प्रसंग)