fifty shades freed novel in Hindi
fifty shades freed novel in Hindi

fifty shades freed novel in Hindi: सारे रेस्तरां का ध्यान केट व इलियट पर आ गया। हमारे चारों ओर एक अजीब सी चुप्पी छाई है।

ओह! इलियट ने ये क्या किया? वह उसे अकेले में भी तो पूछ सकता था।

केट चुपचाप देखती रही। फिर उसके गाल से आंसू बहने लगा। वह रो रही है।

फिर उसने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर सहमति दे दी।

“हां।” वह हौले से बोली। अरे ये तो केट की अदा नहीं थी। सारे रेस्तरां ने चैन की सांस ली और फिर शोर होने लगा। सभी तालियां और सीटियां बजा रहे हैं। अचानक ही मेरी आंखों से भी आंसू बह निकले।

वे दोनों आसपास के शोर से बेखबर अपने में ही खोए हैं। इलियट ने अपनी जेब से एक छोटा सा पैकेट निकाल कर केट को दिया। उसमें एक प्यारी सी अंगूठी थी। तो वह जिआ के साथ अंगूठी खरीद रहा था। शिट्! अच्छा हुआ कि मैंने इस बारे में केट को नहीं बताया।

केट ने उसके गले में बांह डाली और उसे चूम लिया। इलियट झुका और नीचे बैठ गया। उसने वह अंगूठी केट की अंगुली में पहनाई और उसे फिर से चूम लिया। मैं उन दोनों पर से नजरें नहीं हटा पा रही हूं।

क्रिस्टियन ने मेरा हाथ दबाया। मुझे पता नहीं था कि मैंने उसका हाथ इतना कस कर थामा हुआ था।

“क्या तुम इस बारे में जानते थे?”

वह मुस्कुराया और मैं जान गई कि उसे सब पता था। उसने वेटर को बुला कर दो बोतल क्रिस्टल का ऑर्डर दिया।

मेरे पति की वाइन के मामले में बेजोड़ रुचि है।

“तुम्हें तो सारे स्वाद पता हैं।” मैंने हौले से कहा

हां, उनमें से तुम्हारा स्वाद सबसे बेहतर लगता है।” उसने जवाब दिया।

ओह इतने लोगों के बीच ऐसी बात!

ईया ने केट को गले से लगाया और इसके बाद हम सब इलियट और केट से मिले। केट के चेहरे पर आंसू और मुस्कान दोनों हैं। उसका सारा तनाव कहीं गायब हो गया है।

क्रिस्टियन ने भी बड़े दिल से अपने भाई को बधाई दी।

केट के साथ उसकी दूरी बनी रही। वह बोला, “उम्मीद करता हूं कि इस शादी से तुम्हें भी वही खुशी मिलेगी जो मुझे मिल रही है।” उसने इतने धीरे से कहा कि हम तीनों के सिवा कोई नहीं सुन सका।

“धन्यवाद क्रिस्टियन! मैं भी यही उम्मीद करती हूं।”

तभी वेटर शैंपेन ले आया।

क्रिस्टियन ने अपना गिलास उठा कर कहा-

“मेरे प्यारे भाई इलियट और केट के नाम- बधाई हो”

हम सबने अपने घूंट भरे और उन्हें बधाई दी।

“मैंने पहली बार तुम्हारे क्लब में यह शैंपेन पी थी।”

“अरे हां! याद आ गया।” उसने आंख दबाई।

ईया ने इलियट से पूछा कि क्या उसने शादी की तारीख तय कर ली है और उनके बीच इसी बात को ले कर नोंक-झोंक होने लगी।

अचानक ही इलियट की ओर नजर गई तो मैं हैरान रह गई। वह केट को ऐसी निगाहों से देख रहा था कि मेरी सांस ही थम गई।

हम लोग ईया के मुताबिक एस्पेन के सबसे निराले नाइट क्लब जैक्स में हैं। रात के साढे ग्यारह बजे हैं और मैं थोड़े नशे में हूं। आज के लिए बहुत हो गई। पति ने बांहों से घेर रखा है। मैं उसकी आभारी हूं।

“मि. ग्रे! वैलकम बैक।”

“ओह तो जनाब पहले भी यहां आते रहे हैं।”

साटिन के हॉट पैंट में सजी युवती हमें हमारे मेज तक ले गई। बेशक वह मेरे पति पर फिदा दिख रही है। पर इसे संभालना मेरे बस के बाहर है। लोगों की आंखें तो बंद नहीं कर सकती।

हमें वहां की सबसे बेस्ट सीटों पर बिठाया गया। देख कर ही लग रहा था कि वीआईपी स्वागत हो रहा है। केट व इलियट हाथों में हाथ डाले मग्न बैठे हैं। वे बहुत खुश दिख रहे हैं और ईया के पांव नाचने के लिए मचल रहे हैं। मैंने केट की अंगूठी देखी। बेशक उसकी रैट्रो विक्टोरियन लुक देखने लायक थी।

“यह तो बहुत सुंदर है।” तभी इलियट ने उसे चूम लिया

मैंने चुटकी ली, “जरा सब्र कर लो।”

आज मेरा क्रिस्टियन इतना मग्न है कि किसी की नहीं सुन रहा। उसने खाने का सारा बिल खुद ही दिया और अब भी ऐसा ही करना चाह रहा है। सबके लिए दोबारा बीयर और शैंपेन मंगाई गई।

“एना तुम क्या लोगी?”

“शैंपेन प्लीज।”

आज मुझे भी पीने की छूट दी गई है वरना अब तक तो उससे डांट पड़ चुकी होती।

“तो औरतों को काबू करने वाला रसिया!” मैंने ऑर्डर लेने वाली औरत को अपने पति की ओर आंखें मटकाते देख कर कहा

“तो मिसेज ग्रे को जलन हो रही है।”

“जी नहीं! मुझे जलन क्यों होने लगी।” उस एक पल से ऐसा लगा कि मैं अब उन औरतों को थोड़ा सहन करने लायक हो गई थी जो मेरे पति पर डोरे डालती थीं।

मैं हल्के नशे में थी और पति से यह बात छिपी न रही। उसने मुझे फटकार कर दो गिलास ठंडा पानी पिलाया।

वह बोला, “गुड गर्ल! तुम एक बार मुझ पर उल्टी कर चुकी हो और मैं नहीं चाहता कि उस अनुभव को फिर से दोहराया जाए।”

“चलो लड़कियों! अब जरा अपना भार घटाने और सुंदर से पोज देने का वक्त हो गया है। चलो डांस करते हैं।” ईया से अब और नहीं रहा जा रहा।

केट झट से खड़ी हो गई।

मैंने झुक कर क्रिस्टियन से कहा, “तुम मुझे डांस करते देख सकते हो।”

“ज्यादा झुकना मत।” वह गुर्राया।

“अच्छा। ओह।” अचानक ही सिर चकरा गया।

“तुम थोड़ा पानी और पी लो।”

“मैं ठीक हूं। ये कुर्सियां नीची हैं और मेरी हील ज्यादा है इसलिए…।” हम नाचने के लिए पहुंच गए।

केट ने मुझे गले से लगा लिया।

मैं बहुत खुश हूं। ईया झूमने लगी। मैंने मेज पर नजर मारी तो वे हमें ही देख रहे थे।

मैं भी हिलने लगी। मैंने आंखें बंद की और खुद को उस लय के हवाले कर दिया। आंखें खोलीं तो देखा कि वहां बहुत भीड़ हो गई थी। केट, ईया और मैं बहुत पास-पास नाच रहे थे। मुझे अच्छा लग रहा था।

मेरी आंखों के आगे जिंदगी के 20 साल घूम गए। मैंने कभी पहले डांस क्यों नहीं किया। दरअसल मैं नाचना नहीं जानती थी। क्रिस्टियन ने मुझे डांस करना सिखाया है।

अचानक ही मेरे नितंबों पर दो हाथ आ टिके। अरे, मेरा पति भी आ गया। उन हाथों ने मेरे पिछले हिस्से को दबोचा और छोड़ दिया।

मैंने आंखें खोलीं तो पाया कि ईया मेरी ओर हैरानी से देख रही थी। शिट… क्या मैं अच्छा नहीं नाच रही। मैंने अपने पति के हाथ थामे। ये तो बालों से भरे हैं। शिट! ये ते उसके हाथ नहीं हैं।

हाथ देखते ही मैं पलटी तो पाया कि एक अजनबी मुझ पर झुका हुआ था।

“आओ न! थोड़ी मस्ती हो जाए।”

“अपने हाथ दूर करो।” मैं गुस्से से चिल्लाई।

“अरे आओ न! हैव सम फन!” उसने दांत चमकाए।

इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती। उसके गाल पर एक झन्नाटेदार चांटा रसीद कर दिया।

ओह शिट्! हाथ दुख गया।

“हट जा यहां से।” मैंने उसे अपने हाथ की अंगूठी दिखाई।

“गधे! मेरी शादी हो चुकी है।”

उसने कंधे झटके और माफी मांगने के अंदाज में मुस्कान दी।

आसपास देखा तो ईया हमें घूर रही थी। केट अपने में मग्न थी। मेज पर क्रिस्टियन नहीं दिखा। ओह अच्छा ही हुआ वरना!

“अपने गंदे हाथ मेरी बीबी से दूर रख।” उसने कहा।

वह चिल्ला नहीं रहा पर मैं उसकी आवाज सुन सकती हूं।

“वह खुद को संभाल सकती है।” उस आदमी ने अपना गाल सहलाया पर इतने में उसे मेरे पति ने एक और घूंसा जड़ दिया। बेचारा आदमी चारों खाने चित्त गिरा।

“क्रिस्टियन नहीं! ओह!” ये तो उसे जान से ही मार देगा।

बाकी डांसर एक सुरक्षित दूरी बना कर खड़े हो गए। अच्छा-खासा तमाशा बन गया था। केट हमें हैरानी से देख रही है और बाकी साथी क्रिस्टियन को लड़ने से रोक रहे हैं।

“कोई बात नहीं। मैंने तो कुछ कहा ही नहीं था। जाने भी दो।” उस आदमी ने हाथ खड़े किए तो क्रिस्टियन उसके साथ ही स्टेज से उतर गया।

गाना तेजी से बजने लगा। मैंने अपने पति को अपने पास खींच लिया। उसकी आंखों से अब भी आग बरस रही है।

“तुम ठीक हो न?”

“हां।” मैंने अपने हाथ उसकी छाती पर रख दिए। हाथ दुख रहा है। कभी किसी को चांटा नहीं मारा। मुझे हो क्या गया था? क्या मुझे हाथ लगाना, दुनिया का सबसे बड़ा अपराध हो गया था?

हालांकि मैं जानती हूं कि मैंने उसे क्यों मारा क्योंकि मैं मन ही मन जानती थी कि अगर मेरे पति ने उस अजनबी को ऐसा करते देखा तो वह उसे जान से मार देगा।

“क्या बैठना चाहती हो?”

“नहीं, मेरे साथ डांस करो।”

“डांस करो न दोस्त! ”

मैं उसके साथ नाचने लगी।

“तुमने उसे मारा।” वह अब भी बंद मुट्ठियों के साथ खड़ा है।

“बेशक मैंने मारा। पहले मुझे लगा कि तुम थे पर जब उसे देखा तो गुस्सा आ गया और एक चांटा लगा दिया।”

उसकी आंखों के भाव बदल गए

“डांस करना है। आओ..”

उसके हाथ मेरे बदन पर रेंगने लगे और मैं उसकी छुअन का आनंद लेने लगी।

ओह…वह कितना अच्छा डांस करता है। मैं जैकेट के बाहर से ही उसकी गठी हुई मांसपेशियों को महसूस कर सकती हूं। हम दोनों सारी दुनिया भुला कर एक-दूसरे में खोए हैं।

जब उसने मुझे एक चक्कर दिया तो मैं जान गई कि अब उसका मूड संभल गया है।

हम एक साथ मिल कर मजा करते रहे। उसके साथ आ कर मैं कितनी सेक्सी और प्यारी हो जाती हूं।

अगले गाने तक मैं बेदम हो चुकी थी।

हम अपनी सीट पर आ गए। उसने मुझे एक गिलास ठंडा पानी पिलाया।

ओह! अभी वहां कितना हंगामा हो गया था। मुझे तो इस बात की हैरानी है कि हमें बाहर नहीं निकाला गया। आसपास देखा तो वह आदमी दिखाई नहीं दिया। वह चला गया है या उसे बाहर निकाल दिया गया है।

क्रिस्टियन ने पानी का गिलास आगे किया, “इसे पी लो।”

मैंने चुपचाप उसे उठा लिया। मैं जानती हूं कि आज वाइन बहुत ज्यादा हो गई है और इसकी बात टालना मेरी सेहत के लिए ठीक नहीं होगा।

“अगर प्रेस यहां होती तो?”

“मेरे पास वकीलों की कमी नहीं है।”

“क्रिस्टियन! क्या तुम कानून से भी ऊपर हो? मैंने तो बात संभाल ही ली थी।”

“कोई मेरी बीबी को हाथ लगाने की जुर्रत कैसे कर सकता है।” अचानक ही मैं भावुक हो गई।

उसने मेरे हाथ थाम लिए, “चलो।”

“तुमने यूं ही बात बिगाड़ दी। कुछ भी तो नहीं हुआ था।”

“उसने तुम्हें हाथ लगाने की हिम्मत कैसे की? तुम मेरी हो। मेरे सिवा तुम्हें कोई नहीं छू सकता।”

मैं शैंपेन का घूंट भरने लगी पर मेरा सिर चकरा रहा था।

“मुझे वापिस ले चलो।”

“हां, मैं भी यही सोच रहा था।”

हमने उन लोगों को इशारे से बताया कि हम घर जा रहे थे। केट व इलियट भी आ गए और केट ने मुझसे सारी घटना की जानकारी ली। क्रिस्टियन को तो ज्यादा हैरानी इस बात की थी उस आदमी ने मेरे हाथ से भी चांटा खाया था। मैंने उसे यकीन दिलाना चाहा कि मैं अपना बचाव खुद कर सकती हूं। वापसी पर कार में आंख लग गई।

क्रिस्टियन ने हिला कर जगाया। केट व इलियट ओझल हो चुके थे और टेलर वहीं खड़ा था। वह हमें उतार कर गाड़ी वापिस ले गया ताकि बाद में ईया और मि. कावना को ला सके।

मैं बुरी तरह से पस्त थी पर कारण समझ नहीं आ रहा था कि इतनी थकान क्यों हो रही है।

क्रिस्टियन ने बताया कि मैंने रोज के मुकाबले काफी वाइन ली थी और मैं समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर थी। मुझे ऐसी जलवायु की आदत नहीं है और शायद यही मेरी थकान की वजह भी थी।

उसने मुझे कुर्सी पर बिठा दिया। आंखें तक नहीं खुल रहीं। वह बोतलों में से कोई बोतल खोज रहा है। अब मेकअप रूम से इसने क्या लेना है।

तभी वह रूई का गोला ले कर आ गया। उसने आंखें बंद करने को कहा तो मुझे पता चला कि वह मेरा मेकअप उतारना चाहता था। उसने सारा मेकअप उतार दिया।

“ओह! यह वह औरत है। जिससे मैंने शादी की थी।”

“तुम्हें मेकअप पसंद नहीं है।”

“पसंद है पर उसके नीचे जो छिपा रहता है। वह कहीं ज्यादा पसंद है।”

“ये लो।” उसने मेरे हाथ पर एडविल की गोली और पानी का गिलास रख दिया।

“जल्दी से ले लो।”

मैंने वही किया जो कहा गया था।

“बढ़िया! वाशरूम जाना चाहोगी?”

“जी मि. ग्रे आप बाहर जाएं।”

“कोई बात नहीं। मैं यहीं रुकता हूं।”

“जी नहीं! कम से कम मुझे अपने जीवन की इतनी गोपनीयता बनाए रखने दो।”

मैंने उसे वहां से बाहर धकेल दिया।

जब मैं बाथरूम से आई तो वह पजामे में था। ओह उसका ऊपरी हिस्सा नंगा था।

“तो नजारा लिया जा रहा है।”

“जी हां! इसके जादू से कौन बच सकता है।” मैंने चुटकी ली।

हमारी चुहल के बीच ही मैं कपड़े बदलने लगी तो उसने यह काम अपने हाथ में ले लिया और मुझे मेरी पोशाक से आजाद कर दिया।

“बाजू ऊपर करो।” उसने हाथ ऊपर करवाए और टी-शर्ट पहना दी।

“वैसे तो दिल चाह रहा है कि… पर मिसेज ग्रे! आप थकान से पस्त हैं और बुरी तरह से नशे में हैं इसलिए आपको अपनी नींद पूरी करनी चाहिए।”

“आंखें बंद करो। मैं दोबारा यहां आऊं तो तुम सोई अवस्था में मिलना।” ये उसका हुक्म था। मुझे मानना ही पड़ा।

मुझे सारी बातें याद आने लगीं। आज प्लेन में उसका बर्ताव, मुझे घर पसंद आएगा या नहीं, इस बारे में उसकी चिंता। हमारा प्यार। मेरी पोशाक। उस आदमी की पिटाई और अब उसका यह रवैया! …और फिर कैसे उसने मुझे प्यार से सुलाया।

किसने सोचा था। मेरा क्रिस्टियन धीरे-धीरे इतनी तरक्की कर जाएगा।