Sex Time in Summer: गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के कारण पसीने से तो हर कोई परेशान रहता ही है। लेकिन तेज गर्मी और पसीने का असर शादीशुदा जीवन पर सबसे ज्यादा पड़ता है, क्योंकि इससे सेक्स लाइफ प्रभावित होती है। इस मौसम में सेक्स लाइफ की परेशानियां बढ़ जाती हैं, क्योंकि पसीने की चिपचिप और गर्मी के कारण कपल्स एकदूसरे से चिपकते नहीं हैं। इसलिए हम आपको इस मौसम में कूल-कूल रहने के कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप इस मौसम में भी अपने पार्टनर के साथ खुलकर रोमांस कर पाएंगे।
कमरे को ठंडा रखने की करें कोशिश

आप अपने बेडरूम को ठंडा रखने की कोशिश करें, क्योंकि अगर बेडरूम में बहुत ज्यादा गर्मी होगी तो भला उसमें रोमांस कोई कैसे ही कर पाएगा। इसके लिए आप अपने बेडरूम में कम से कम सामान रखने की कोशिश करें, ध्यान रखें कि आपके कमरे में वेंटिलेशन अच्छा हो और कमरे में एक-दो पौधे जरूर लगाएं। दिन के समय जब तेज धूप होती है तो कमरे की खिड़कियों को बंद कर दें और शाम के समय थोड़ी देर के लिए कमरे की खिड़कियों को जरूर खोल कर रखें। ऐसा करने से काफी हद तक आपका रूम ठंडा रहता है।
शरीर को ठंडा रखें
सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए केवल कमरे को ही ठंडा रखना जरूरी नहीं होता है। इसके लिए आपको अपने शरीर को भी ठंडा रखना होगा, तभी आपको अन्दर से अपने पार्टनर के करीब जाने में अच्छा लगेगा। इसके लिए आप रात में बेडरूम में जाने से पहले जरूर नहाएं, इससे आपके शरीर से पसीने की बदबू निकल जाएगी और फ्रेश फील भी होगा, जिससे आपके पार्टनर को भी आपके करीब आकर अच्छा लगेगा। आप खुद सोचिए अगर आपके अन्दर से पसीने की महक आएगी तो पार्टनर को करीब आकर कैसा महसूस होगा।
सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए करें आइस क्यूब का इस्तेमाल

अगर आप गर्मी से बचने और सेक्स का डबल मजा लेना चाहते हैं तो आप इस मौसम में आइस क्यूब से सेक्स लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं। इससे गर्मी से काफी हद तक आराम मिलता है और पार्टनर के लिए भी कुछ नया अनुभव होता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आप आइस क्यूब को अपने पार्टनर के शरीर पर हल्के-हल्के लगाएं। इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा। आइस क्यूब लगाते समय आप अपने पार्टनर से नॉटी बातें करने की कोशिश करें, ताकि आपके साथ-साथ उनका भी मूड बन जाए।
बिस्तर का रखें खास ध्यान

गर्मी के मौसम में आप अपने बिस्तर का ध्यान खासतौर पर रखें। वैसे बिस्तर पर सोने से बचें, जिसमें आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है। इसके लिए आप हमेशा सूती बेडशीट का इस्तेमाल करें, इस पर सोने से गर्मी थोड़ी कम लगती है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ चादर बिछा कर फर्श पर भी सो सकते हैं।
ठंडी चीजों का सेवन करें

गर्मी के मौसम में अपने शरीर को ठंडा रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप तरबूज, खरबूज, लस्सी, दही, मट्ठा जैसी ठंडी चीजों का सेवन करें। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि एकदूसरे के करीब जाने से पहले भी साथ बैठ कर कोल्ड ड्रिंक या आइस क्रीम खा सकते हैं। ऐसा करने से भी गर्मी से राहत मिलती है और पार्टनर के पास जाने का मूड बन जाता है।
