sex
Sex Life Credit: Istock

Sex Blanket: शादीशुदा जिंदगी तभी खुशहाल बन सकती है जब आपकी सेक्‍स लाइफ हेल्‍दी और एनर्जेटिक हो। सेक्‍स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कपल्‍स नए-नए प्रोडक्‍ट्स और पैतरें इस्‍तेमाल करते हैं। सेक्‍स टॉयज से लेकर सेक्‍स की नई-नई पोजीशन ट्राई करते हैं। ऐसे ही आजकल कपल्‍स को सेक्‍स कंबल काफी आ‍कर्षित कर रहा है। ये सेक्‍स कंबल आपकी सेक्‍स लाइफ में सुधार करके रिश्‍ते में रोमांच ला सकता है। आखिर ये सेक्‍स कंबल क्‍या है और इसे कैसे इस्‍तेमाल किया जा सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है सेक्‍स कंबल

सेक्‍स  लाइफ को बेहतर बनाए सेक्‍स कंबल
What is a sex blanket

सेक्‍स कंबल एक कंबल ही तरह ही एक शीट होती है जिसका उपयोग आप सेक्‍स के दौरान अपनी चादर और सतह को साफ व सूखा करने के लिए कर सकते है। सेक्‍स के दौरान चादर पर वीर्य, चिकनाई, तेल, पसीना और फेकल पदार्थ गिर सकते हैं, जिससे बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्‍शन हो सकता है। इस कंबल के प्रयोग से सेक्‍स के वक्‍त होने वाली गंदगी और समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है।

क्‍या हैं सेक्‍स कंबल के फायदे

सेक्‍स  लाइफ को बेहतर बनाए सेक्‍स कंबल
What are the benefits of a sex blanket

यदि आप चाहें तो किसी भी समय सेक्‍स कंबल का उपयोग कर सकते हैं। इसके कई फायदे हैं जो आपकी सेक्‍स लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

गंदगी से छुटकारा: सेक्‍स के दौरान होने वाली गंदगी को साफ करने से अधिकतर महिलाएं दूर भागती हैं। अधिकांश मामलों में पुरुषों की जिम्‍मेदारी इस प्रकार की गंदगी को साफ करने की होती है। सेक्‍स कंबल का इस्‍तेमाल करके चादर और सतह को साफ रखा जा सकता है।

नहीं है सफाई का झंझट: ये कंबल पोस्‍ट कोइटल क्‍लीन अप के साथ आता है। जिसे अधिक सफाई की आवश्‍यकता नहीं होती। साथ ही ये गीलेपन को भी आसानी से सोख लेता है।

सेक्‍स का अधिक समय: सेक्‍स के दौरान गंदगी और गीलेपन के कारण कई बार सेक्‍स गतिविधियों को बीच में ही छोड़ना पड़ता है। इस कंबल के इस्‍तेमाल से कपल्‍स के बीच सेक्‍स टाइमिंग बढ़ सकता है। कंबल चीजों को तेजी से सोखता है जिससे गीलेपन का अहसास ही नहीं होता।

मिलती है गर्माहट: सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से सेक्‍स एक्टिविटी कम हो जाती है। सेक्‍स के दौरान बार-बार खुलने का डर सेक्‍स के प्रति रुचि कम कर देता है। यदि आप सेक्‍स के दौरान सेक्‍स कंबल का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको गर्माहट तो मिलती रहेगी साथ ही सेक्‍स का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

गर्मियों में भी आरामदायक: ये सेक्‍स कंबल केवल सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मी के मौसम में भी इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं। ये कंबल बेहद सॉफ्ट और आरामदायक होते हैं तो हर मौसम में सुविधाजनक होते हैं। इन कंबलों की अधिक साफ-सफाई नहीं करनी पड़ती इसलिए ये अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।

कहीं भी करें इस्‍तेमाल: सेक्‍स कंबल का चुनाव आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। इसे बिस्‍तर, सोफे और कार में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये कंबल कई साइज और क्‍वालिटी में आते हैं। आपको बता दें कि ये कंबल वॉटर प्रूफ होते हैं जिसपर पानी और तेल का निशान नहीं लगता।