hindi kids story

Hindi kids story: एक गाड़ीवान कहीं जा रहा था। रास्ते में अचानक उसका एक पहिया दलदल में फँस गया। घबराकर वह गाड़ीवान हरकुलीज से प्रार्थना करने लगा कि वे कृपा करके उसका पहिया दलदल से बाहर निकाल दें, ताकि वह आगे की यात्रा कर सके।

थोड़ी देर में हरकुलीज उसके सामने आ गए। पास आकर उन्होंने देखा कि गाड़ीवान ने पहिए को निकालने की जरा भी कोशिश नहीं की बस, हाथ जोड़कर प्रार्थना ही किए जा रहा है।

aesop ki kahani Hindi kids story

इस पर हरकुलीज को बड़ा गुस्सा आया। उन्होंने गाड़ीवान को डाँटते हुए कहा, ”अरे, तुम जोर लगाकर अपनी गाड़ी का पहिया निकालते क्यों नहीं हो? अपनी कोशिश किए बगैर तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारा पहिया बाहर निकाल दूँ, पर मैं उन्हीं की मदद करता हूँ, जो खुद अपनी मदद करते हैं और मेहनत से जी नहीं चुराते। तुम्हारे जैसे आलसी की मदद करने से क्या फायदा?”

कहकर हरकुलीज गायब हो गए। अब गाड़ीवान को अपनी गलती पता चल गई थी। पूरी ताकत लगाकर उसने पहिए को दलदल से बाहर निकाला और हरकुलीज को धन्यवाद देकर चला गया।

सीख : ईश्वर भी उन्हीं की मदद करता है, जो खुद अपनी मदद करते हैं।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…