aesop ki kahani hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात, एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था, तभी उसे एक पेड़ पर बैठी बुलबुल दिखाई दी। बुलबुल बड़ा मीठा गाना गा रही थी। किसान को उसका गाना बड़ा अच्छा लगा। वह काम रोककर उसका गाना सुनने लगा। थोड़ी देर बाद उसने चुपके से हाथ बढ़ाया और बुलबुल को पकड़ लिया।

किसान के हाथ में आकर बुलबुल बड़ी छटपटाई। उसने गिड़गिड़ाकर कहा, ”भाई मुझे छोड़ दो, तो मैं तुम्हारा बहुत अहसान मानूँगी।”

पर किसान बोला, ”वाह, कितनी मुश्किल से तुम्हें पकड़ा है, तो भला कैसे छोड़ दूँ? मैं तो तुम्हें पिंजरे में बंद करके रखूँगा और राजे तुम्हारा मीठा गाना सुनूँगा।

”पर मैं पिंजरे में गा ही नहीं सकती, तो मुझे पिंजरे में बंद करके तुम्हें क्या मिलेगा?” बुलबुल ने कहा, ”हाँ, अगर तुम मुझे छोड़ दो, तो मैं तुम्हें जीवन की ऐसी सच्चाई बताऊँगी, जिसे तुम कभी भूल नहीं पाओगे और हमेशा याद रखोगे।”

Hindi kids story

किसान ने बुलबुल की बात पर यकीन करके उसे छोड़ दिया। थोड़ी देर में बुलबुल उड़कर पेड़ की सबसे ऊँची वाली शाखा पर बैठ गई। किसान ने कहा, ”हाँ, अब बताओ, तुम जीवन की कौन-सी अनमोल सच्चाई मुझे बताने वाली थीं?”

बुलबुल बोली, ”सुनो, पहली बात तो यह कि किसी कैद में पडे़ प्राणी पर कभी यकीन न करो, क्योंकि वह कैद से छूटने के लिए कुछ भी कह सकता है। दूसरी और इससे भी बड़ी बात यह कि जो हाथ से छूट गया और हमेशा-हमेशा के लिए चला गया, उस पर कभी दु:ख नहीं मनाना चाहिए।” कहकर बुलबुल उड़ी और उड़ते-उड़ते वहाँ से बहुत दूर चली गई।

सीख: जो अपने हाथ में आ जाए, उसी पर यकीन करो, दूसरों की कही गई बातों पर नहीं।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…