इन आसान टिप्स के साथ करें अपने घर का मेकओवर: Home Makeover Tips
Home Makeover Tips

Home Makeover Tips: अगर अपने ही घर में आप बोरिंग फील करने लगे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। दरअसल वक्त के साथ अक्सर अपने घर में लगाई गई अपनी पसंदीदा पुरानी चीज़ें भी बोरिंग लगने लगती हैं। ऐसे में वक्त है अपने घर का मेकओवर करने का। बस कुछ आसान सी टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप अपने घर के इन एलीमेंट्स पर हल्की-फुल्की मेहनत कर कमाल कर सकते हैं। वैसे भी अब दीवाली का त्योहार आने वाला है, तो क्यों न अपने घर का ये सस्ता वाला मेकओवर किया जाए? आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनसे आप अपने घर को एकदम आलीशान लुक दे सकते हैं।

Read More : अपने घर में ला सकते हैं ये शानदार मंदिर, इन डिजाइंस पर आ जाएगा दिल: Luxury Temple Designs

घर को बजट में आलीशान लुक देने के लिए बेहद आसान टिप्स: Home Makeover Tips

फर्नीचर को करें री अरेंज

अगर आप अपने पुराने सामान में नई जान डालकर अपने बोरिंग घर की बोरियत दूर करना चाहते हैं तो वक्त है कि आप अपने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले फर्नीचर को रियारेंज करें। अक्सर फर्नीचर की सेटिंग चेंज करने से घर का पूरा लुक भी बदल जाता है। क्यों न आप ये फर्नीचर ट्रिकफॉलो करें और अपने घर के लुक को बदल दें। इसके लिए बस आपको अपने बेड, सोफा, टेबल सभी चीजों को दोबारा से री अलाइन करना होगा।

कुशन्स और तकिए का कमाल

अगर आप चाहते हैं कि बेहद कम बजट में आपके घर का लुक बदल जाए तो ये ट्रिक आप काम की है। दरअसल इस दिवाली के त्योहार आप अपने पुराने घर को पुराने फर्नीचर के साथ ही एक नया और शानदार लुक दे सकते हैं। इसके लिए बस आपको घर लाने होंगे कुछ ब्राइट कलर के शानदार पिलो और कुशन्स। इनके इस्तेमाल से आपका घर बेहद शानदार हो जाएगा।

मिरर का इस्तेमाल है बेहतरीन आइडिया

अगर आपका घर छोटा है तो वक्त है मिरर इल्यूजन ट्राई करने का। दरअसल अगर आप लाइटेड स्पेसेज में बेहतर ढंग से मिरर एड करेंगे तो आपका घर बेहद शानदार हो जाएगा। इसके लिए बस आपको अपने रूम में कुछ मिरर एड करने होंगे। अलग-अलग शेप और साइज के मिरर्स का इस्तेमाल भी एक बेहतरीन आइडिया है। इसके जरिए न सिर्फ आपके घर को एक एस्थेटिक लुक मिलेगा, बल्कि इसके साथ आप भी काफी खास फील करेंगे। ये आइडिया जरूर ट्राई करें।

इंडोर प्लांट्स को दें जगह

ये डेकोर आसानी से बाजार में उपलब्ध है और आपके घर को एक बेहद शानदार लुक देता है। जी, हम बात कर रहे हैं प्लांट्स की। अब वक्त है आप अपने घर को एक नया लुक दें। गो ग्रीन का यह कमाल मंत्रा आपको बेहद पसंद आने वाला है। इसके लिए आपको बस अपने घर में कुछ पौधों को लाना होगा। प्लांट पैरेंट बनने का एक्सपीरियंस न सिर्फ आपके लिए कमाल होगा, बल्कि साथ ही ये आपके घर को भी एक नया फील देगा।

Read More : इन बेहतरीन आइडियाज से फेस्टिव सीजन में घर को दें कम बजट में नया लुक: Festive Decoration

गैलरी वॉल के बारे में क्या ख्याल है?

अगर आप सस्ते बजट में अपने पुराने घर को बिल्कुल नया बनाना चाहते हैं तो ये आइडिया आपको पसंद आने वाला है। हर कोई चाहता है कि वो अपने पुराने वक्त और दोस्तों सबको याद रखे। अगर आप चाहें तो अपने बीते वक्त की यादों के रंग से भी एक दीवार सजा सकते हैं। अपने फैमिली, फ्रेंड्स और यादगार लम्हों की कुछ तस्वीरें घर की एक दीवार लगाना, आपके घर को एक शानदार और नॉस्टेलजिक लुक देगा। ये आइडिया आपके घर को बिल्कुल नया बना देगा। यादों का ये तोहफा आपके साथ साथ आपकी फैमिली को भी पसंद आएगा।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...