Overview: जो महिलाएं लगाती हैं नेल पॉलिश, उन्हें हो सकती है मां बनने में परेशानी, जानें क्यों
जेल नेल पॉलिश की शाइन और लॉन्गलास्टिंग टेक्नीक इसे अधिक लोकप्रिय बना रही है। लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकता है।
Infertility Due To Nail Polish: इनदिनों नेल पॉलिश और जेल मैनीक्योर का चलन तेजी से बढ़ रहा है। चमकदार और लंबे समय तक टिकने वाली जेल नेल पॉलिश ने फैशन वर्ल्ड में अपनी एक खास जगह बना ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्टाइलिश नेल पॉलिश आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर फर्टीलिटी या प्रजनन स्वास्थ्य को.. यही वजह है कि यूरोपीय देशों ने जेल मैनीक्योर में इस्तेमाल होने वाले एक खास रसायन जैसे टीपीओ पर प्रतिबंध लगा दिया है। आखिर नेल पॉलिश कैसे फर्टीलिटी को प्रभावित करती है और इसके क्या नुकसान हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में।
जेल नेल पॉलिश क्यों है खतरनाक

जेल नेल पॉलिश अपनी शाइन और लॉन्गलास्टिंग क्वालिटी की वजह से जानी जाती है, लेकिन इसमें मौजूद ट्राइमेथिलबेंजॉयल डाइफेनिलफॉस्फीन ऑक्साइड या टीपीओ कैमिकल स्वास्थ्य के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं। कुछ जेल पॉलिश में ऐसे रसायन होते हैं जो त्वचा में जलन, एलर्जी पैदा कर सकते हैं और बार-बार इस्तेमाल करने पर हार्मोन और फर्टीलिटी को प्रभावित कर सकते हैं। यूरोप में टीपीओ को प्रजनन विषाक्त (रेप्रोडक्टिव टॉक्सिन) के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसके कारण 1 सितंबर से इस पर प्रतिबंध लागू हो गया है। यूनाइटेड किंगडम में भी अगले साल से यह प्रतिबंध प्रभावी होगा।
शरीर के लिए ये रसायन हैं जोखिमभरे
नाखून कैमिकल्स को ज्यादा अब्जॉर्ब नहीं करते, लेकिन अगर नाखूनों के आसपास की त्वचा क्षतिग्रस्त हो, तो थोड़ी मात्रा में कैमिकल्स शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। समय के साथ यह जलन, एलर्जी या अन्य प्रतिक्रियाओं का कारण बन सकता है। कभी-कभार इस्तेमाल से ज्यादा खतरा नहीं होता, लेकिन बार-बार जेल मैनीक्योर करवाने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
जेल नेल पॉलिश नाखुनों पर डाल सकते हैं इफेक्ट्स
जेल नेल पॉलिश की शाइन का आकर्षण भले ही ज्यादा हो, लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी कम नहीं हैं। अगर बिना ब्रेक के बार-बार जेल मैनीक्योर किया जाए, तो एलर्जी, नाखूनों का पतला होना या सूखापन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग हमेशा नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कमजोर या भंगुर नाखून, छीलने, सूखापन और क्यूटिकल्स के आसपास लालिमा या खुजली की शिकायत हो सकती हैं।
क्या जेल नेल्स से स्थायी नुकसान हो सकता है

जेल नेल पॉलिश से नाखुनों को ही नहीं बल्कि हार्मोंस को भी नुकसान हो सकता है। इससे इंफर्टिलिटी की समस्या हो सकता है। प्रेग्नेंसी में इसका इस्तेमाल करने से बच्चे की ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए नियमित अंतराल पर ब्रेक लेना और माइल्ड रिमूमर का उपयोग करने से नुकसान को कम किया जा सकता है।
किन लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी
– अधिक संवेदनशील महिलाओं को नेल पॉलिश का इस्तेमाल कभी-कभार ही करना चाहिए।
– गर्भवती महिलाएं, एलर्जी से पीड़ित लोग और कमजोर नाखूनों वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
– जिन लोगों को कैमिकल्स से एनर्जी होती है उन्हें इससे दूरी बना लेनी चाहिए।
जोखिम को कैसे करें कम
– यूवी नेल लैंप से त्वचा कैंसर का जोखिम कम होता है, लेकिन इसे और कम करने के लिए यूवी-ब्लॉकिंग दस्ताने पहनें या सनस्क्रीन का सही उपयोग करें।
– इसके अलावा, नाखूनों को नियमित ब्रेक दें, माइल्ड रिमूवर के तरीकों का उपयोग करें और टीपीओ-मुक्त नेल पॉलिश चुनें।
– नेल एक्सटेंशन करवाने के तुरंत बाद हाथों को मुंह में न डालें।
