फेफड़ों की सेहत के लिए कौन सी चीजें खाएं और किन चीजों से दूर रहें?: Lungs Health
Lungs Health

Lungs Health-आप जिस तरह का खाना खाते हैं, उसी पर आपकी पूरी सेहत निर्भर करती है। अगर आप हेल्दी और संतुलित आहार का सेवन करते हैं तो आपकी सेहत अच्छी रहती है और त्वचा पर भी एक निखार रहता है। वहीं अगर आप जंक और तैलीय खाना खाते हैं तो आप को अपने आप ही फर्क महसूस होना शुरू हो जायेगा। आप को बीमारियां ज्यादा आसानी से होने लगेंगी और चेहरे पर भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ही फेफड़ों के साथ भी है। अगर आप फेफड़ों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो कुछ चीजों को आप को खाना चाहिए और कुछ चीजें अवॉयड करनी चाहिए। आइए जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में।

Also read: लंबे वक्त तक कोविड होने के बाद बढ़ सकता है कई बीमारियों का खतरा, रिसर्च में हुआ प्रूफ: Long-Term Effects of Covid

फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कौन सी चीजें खानी चाहिए?

Lungs Health
Foods for Health Lung

हाई फाइबर फूड : ऐसी चीजें खाएं जिनमें फाइबर की मात्रा अधिक हो। ऐसे खाने में कई सारे फल, होल ग्रेन और सब्जियां शामिल होती हैं। इससे आप के फेफड़ों की सेहत एकदम सही रहती है।
कॉफी : अगर आप एक कॉफी प्रेमी हैं तो आप को जान कर खुशी होगी की कॉफी पीने से आप के फेफड़ों को भी लाभ मिल सकता है। इसमें कैफीन होता है जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं।
होल ग्रेन : होल ग्रेन जैसे बाजरा, रागी आदि जैसे अनाज आपके पूरे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इन्हें खाने से आप के फेफड़ों को काफी लाभ मिल सकता है।

फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए इन चीजों को खाने से बचें

Avoid Foods
Avoid eating these things to keep lungs healthy

अधिक शराब : शराब का सेवन करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। अगर आप ज्यादा शराब का सेवन करते हैं तो न्यूमोनिया और अन्य फेफड़ों संबंधी बीमारी हो सकती हैं।
प्रोसेस्ड मीट : अगर आप प्रोसेस किए हुए मीट का सेवन करना पसंद करते हैं तो आप को ऐसा करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से फेफड़ों की कार्य क्षमता प्रभावित होती है।
मीठी ड्रिंक्स : शुगर से भरपूर ड्रिंक्स जैसे कोल्ड ड्रिंक या डिब्बा बंद जूस का अधिक सेवन करने से आप के फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...