False Positive Drug Test: अक्सर हमारी रोज की कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनके बारे में हमें सही से पता ही नहीं होता। ऐसे ही हम कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर रहे होते हैं, जिनके बारे में हमें पता तक नहीं होता। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिनमें नशा होता है और शायद आप इस बारे में जानते भी नहीं होंगे।
माउथवॉश
आपके घर में पड़े माउथवॉश में इथेनॉल होता है, जो साधारण अनाज अल्कोहल का एक रूप है। यदि आप एथिल अल्कोहल वाली किसी भी चीज़ का उपयोग करते हैं, तो आपकी सांस, रक्त या यूरिन टेस्ट में ये पॉजिटीव आ सकता है।
पॉपी सीड्स
Poppy seeds naturally contain morphine and codeine. A poppy seed bagel, for example, might make you test positive for both of those opioids for up to a whole day after you eat it. https://t.co/ohkkdz9Fia pic.twitter.com/T8nvRkJw4h
— WebMD (@WebMD) July 16, 2023
इन छोटे काले बीजों में प्राकृतिक रूप से मॉर्फिन और कोडीन होता है। इसे खाने के बाद पूरे एक दिन तक आपका opioids टेस्ट पॉजिटीव आ सकता है।
वेट लॉस पिल्स
फ़ेंटरमाइन एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जो आपकी भूख को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसके अंदर भी एम्फ़ैटेमिन पाया जाता है।
सीबीडी ऑयल
कैनबिडिओल (सीबीडी) भांग के पौधे से आता है, जो कि मारिजुआना पैदा करने वाले कैनबिस सैटिवा पौधे का रिश्तेदार है।
यह भी देखें-हॉस्पिटल की इन जगहों पर होते हैं सबसे ज्यादा जर्म्स, रहें सावधान: Germiest Things in Hospital
कोका चाय
यह पेय पेरू और दक्षिण अमेरिका में अन्य जगहों पर एक लोकप्रिय लोक उपचार है। यह उसी पौधे की पत्तियों से बना है जिससे कोकीन आती है। कोका चाय पीने के 36 घंटे बाद तक आपकी स्क्रीनिंग पर असर पड़ सकता है।
