गर्मियों में एक्यूट ब्रोंकाइटिस बढ़ने के क्या हैं कारण?
Causes of Acute bronchitis : गर्मियों में एक्यूट ब्रोंकाइटिस का खतरा काफी ज्यादा रहता है। आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या है वजह?
Causes of Acute bronchitis : एक्यूट ब्रोंकाइटिस एक ऐसी स्थिति है, जिससे पीड़ित मरीजों के श्वसन तंत्र में संक्रमण काफी तेजी से फैलता है। यह समस्या काफी ज्यादा गंभीर होती है। इस स्थिति में मरीजों के फेफड़े काफी ज्यादा खराब हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों के सीजन में एक्यूट ब्रोंकाइटिस बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या है वजह?
Also read: बैली फेट घटाने के लिए इन 5 सलाद रेसिपी को करें डाइट में शामिल
बढ़ता वायु प्रदूषण

सर्दी और बारिश के मौसम की तुलना में गर्मियों में धूल-मिट्टी काफी ज्यादा फैलती है। इन धूल-मिट्टी के लक्षण श्वसन तंत्र के क्षेत्र को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। अगर आप गर्मियों में एक्यूट ब्रोंकाइटिस को बढ़ने से रोकना चाहते हैं, तो अपने आसपास के वातावरण को धूल रहित रखने की कोशिश करें। वहीं, बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें।
काफी ज्यादा स्मोकिंग

काफी ज्यादा स्मोकिंग करने वालों को गर्मियों में एक्यूट ब्रोंकाइटिस का खतरा रहता है। स्मोकिंग सर्दियों की तुलना में गर्मियों में आपके शरीर को अधिक प्रभावित करता है। ऐसे में अगर आप इस सीजन में काफी ज्यादा स्मोकिंग कर रहे हैं, तो इसे आज से ही छोड़ दें।
इन्फेक्शन का खतरा

बदलते मौसम की वजह से होने वाली इन्फेक्शन की वजह से आपको एक्यूट ब्रोंकाइटिस भी हो सकता है। लंबे समय तक इन्फेक्शन की समस्याओं को इग्नोर करने की वजह से आपकी समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है।
केमिकल के संपर्क में आना

अगर आप काफी ज्यादा केमिकल्स या फिर गैस के संपर्क में रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में एक्यूट ब्रोंकाइटिस होने की संभावना रहती है। केमिकल्स आपके फेफड़ों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। इसलिए कोशिश करें कि केमिकल वाले एरिया में जाने से पहले अपने नाक और मुंह को अच्छे से ढक लें। यह आपके फेफड़ों के लिए घातक हो सकता है।
पोषक तत्वों की कमी

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी एक्यूट ब्रोंकाइटिस होने की संभावना होती है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती हैं। मुख्य रूप से बुजुर्गों और बच्चों के खानपान पर इस सीजन में अधिक ध्यान दें, क्योंकि वे गर्मियों में अक्सर खाने-पीने से आना-कानी करते हैं।
