मैं 20 साल की हूं। मेरी कान में समस्या है। मुझे बाएं कान से सुनाई नहीं दे रहा है। मैंने कई डॉक्टरों से सलाह ली है, लेकिन उनका कहना है कि यह हीयरिंग नर्व की समस्या है इसलिए इसे ठीक नहीं किया जा सकता है। मुझे क्या करना चाहिए?
– पूजा अरोड़ा, नई दिल्ली
 
एक तरफ के कान से सुनाई नहीं देना (आपके मामले में बाएं कान से सुनाई नहीं देना) सोसिअल सेटिंग में डिसएडवांटेज हो सकता है। स्पष्ट रिपोर्टों के अभाव में, मैं निम्न पुनर्वास रणनीतियों की सलाह दूंगा- (क) एक तरफ उच्च गुणवत्ता वाला छोटा अदृश्य हियरिंग एड या (ख) शल्य चिकित्सा से फिट किये जाने वाले बोन एंकर्ड हीयरिंग एड (बीएएचए) या (ग) ब्लूटूथ पेयर्ड हीयरिंग एड जो ब्लूटूथ द्वारा दायें कान से बायें कान में आवाज पहुंचाती है, का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेरा सुझाव है कि आप किसी सीनियर ईएनटी सर्जन से मिलें जो आपका डिटेल्ड टेस्ट्स करके पता कर सकते हैं कि आपका बायां कान कितनी डेसिबेल की आवाज़ को सुन सकता है। इन टेस्ट्स से निकले परिणाम के बाद ही कोई हियरिंग ऐड से आपको मदद मिल सकती है।
 
ये भी पढ़ें-