55 साल के मेरे पिता मधुमेह से पीडि़त हैं जिस वजह से उनका किडनी कमजोर होती जा रही हैं। टेस्ट में उनका क्रिएटिनिन का स्तर 2.5 मिलीग्राम/डीएल पाया गया है। उन्होंने हाल ही में डायबिटीज की गोलियों के साथ इंसुलिन का इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया है। कृपया ऐसे उपाय बताएं ताकि उनके किडनी को फेल होने से बचाया जाये।
– अभिजित गुप्ता, लखनऊ
 
 
मधुमेह के करीब 30 प्रतिशत मरीज, जो आनुवंशिक रूप से इस बीमारी के प्रति संवेदनशील हैं, उन्हें गुर्दे, हृदय, नाड़ी, आंख और तंत्रिका संबंधी परिवर्तन सहित कई आम माइक्रो वैस्कुलर समस्याएं हो सकती हैं। जीनों को बदला नहीं जा सकता, लेकिन जीवनशैली को स्वस्थ जीवन से बदला जा सकता है। आपके मामले में सुझाव यह है कि शुगर एवं रक्तचाप को उचित स्तर पर बनाए रखें। वजन में कमी करें, नियमित व्यायाम करें, तंबाकू के सेवन से परहेज करें, दर्द निवारकों के प्रयोग से बचें तथा चिकित्सक की सलाह के बगैर दवाइयां का सेवन नहीं करें। आहार में प्रोटीन और फास्फोरस से परहेज करें। आप चिकित्सक से नियमित जांच कराएं और शुगर, रक्त चाप, एचबीए1सी, लिपिड प्रोफाइल, कैल्शियम, फास्फोरस, इंटैक्ट पीटीएच, सीरम बाइकार्बोनेट, एचबी और 24 घंटे मूत्र प्रोटीन पर नियंत्रण रखें।