मैं 48 साल की महिला हूं। सात साल पहले मेरा ऑपरेशन हुआ था क्योंकि मेरे बाएं अंडाशय में सिस्ट था। अब मेरे दाएं अंडाशय में सिस्ट है। डॉक्टर ने दायां अंडाशय निकलवाने की सलाह दी है। क्या लैप्रोस्कोपिक तकनीक के जरिए मेरा गर्भाशय (Uterus) निकाले बिना मेरा दायां अंडाशय (Ovary) निकाला जा सकता है।
– रीता रॉय, जयपुर
अंडाशय में गांठ बनने की कई वजहें हो सकती हैं। इनमें फिजियोलाजिकल या पैथोलॉजिकल कारण। फिजियोलाजिकल सिस्ट के इलाज की जरूरत नहीं होती है। पैथोलॉजिकल कारणों से होने वाले सिस्ट के बेनाइन यानी नान कैंसरस सिस्ट डर्माइड्स एंडोमेट्रोसिस और कई और तरह के संकेत हो सकते हैं जिनमें कुछ असाध्य भी हो सकते हैं। आजकल बिनाइन या असाध्य दोनों तरह के सिस्ट की सर्जरी लैप्रोस्कोपिक तकनीक से सफलतापूर्वक की जा रही है। इसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर की जरूरत है। इसमें ब्लड का कम नुकसान होता है, अस्पताल में ठहरने का समय कम होता है और अन्य अंगों पर बुरा असर पडऩे का खतरा भी कम कम है। अगर सिस्ट बिनाइन है तो लैप्रोस्कोपिके जरिए उसे बिना गर्भाशय को नुकसान पहुंचाए निकाला जा सकता है।
ये भी पढ़़ें-
