मैं 35 वर्षीय महिला हूं। मेरा 7 वर्षीय बच्चा है, जन्म के समय मैं उसे दूध नहीं पिला सकी। कहते हैं कि इससे स्तन कैंसर हो सकता है। कुछ दिनों से मुझे स्तन में एक गांठ महसूस होती है। मैं कैसे पुष्टि कर सकती हूं कि यह कैंसर है या नहीं?
– वीना कश्यप, फरीदाबाद

स्तन में गांठ होने से यह जरूरी नहीं हो जाता कि यह कैंसर है। इस गांठ की वजह मासिक चक्र में अनियमितता भी हो सकती है। हालांकि स्तन कैंसर में दर्द होना जरूरी नहीं है लेकिन दर्द होने के ज्यादातर मामले कैंसर हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टर से जांच कराना आवश्यक है। कभी-कभी क्लिनिकल परीक्षण से पता लग जाता है लेकिन कई बार अल्ट्रासाउंड या एफएनएसी (गांठ से लिए रक्त का परीक्षण) की जरूरत होती है। सबसे अहम बात यह है कि आपके शरीर के बारे में आपसे ज्यादा कोई नहीं जानता है। अगर आपको अपने शरीर में बदलाव महसूस हो रहा है तो आपको तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और गांठ की वजह जानने की कोशिश करनी चाहिए। अपने बच्चे को दूध न पिला पाने की वजह से आपके भीतर कैंसर का खतरा नहीं बढ़ता और आपको इस बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है।

 यह भी जानें-

क्या बच्चे को दूध न पिला पाने से स्तन कैंसर हो सकता है?

क्या गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कॉन्डोम भी प्रयोग करना चाहिए?

मैं क्या करूं जिससे मेरी आंखों पर कंप्यूटर का असर नहीं पड़े?