Wound Care
Wound Care

roper Wound Care: अक्सर हमें किसी ना किसी वजह से छोटी-मोटी चोट लग जाती है, लेकिन अगर इस चोट का सही से ख्याल ना रखा जाए, तो ये आपको लिए बहुत ही खतरनाक भी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं चोट लगने पर क्या करें और क्या नहीं। 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड या अल्कोहल

अक्सर लोग हाइड्रोजन पेरोक्साइड या अल्कोहल से घाव की सफाई करते हैं। ये एक गलत तरीका है। आपका इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे आपके टिशूज डैमेज हो सकते हैं। छोटे घाव को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका ठंडे बहते पानी और हल्के साबुन से है। 

चोटों को मॉइश्चराइज रखना चाहिए

घावों को नम रखने से घावों को तेजी से भरने में मदद मिलती है और पट्टियों को चिपकने से बचाने में मदद मिल सकती है। यह बड़े घावों और खरोंचों के लिए विशेष रूप से सहायक है। एंटीबायोटिक मलहम की एक पतली परत लगाने से संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है।

क्या घाव खुला रखना चाहिए

एक पट्टी उस क्षेत्र को कपड़ों और गंदगी और बैक्टीरिया से रगड़ने से बचा सकती है। इससे घाव को तेजी से ठीक होने में मदद मिल सकती है। ऐसे में घाव को ढककर रखना चाहिए। 

यह भी देखें-हरियाली अमावस्या कब है? जानिए महिलाओं के लिए क्यों खास है यह पर्व: Hariyali Amavasya 2023

पट्टी को धीरे-धीरे हटाएं

पट्टी को बहुत तेजी से फाड़ने से पपड़ी निकल जाने या घाव फिर से खुलने का जोखिम रहता है। यदि पट्टी को ऐसा महसूस हो कि वह पपड़ी से चिपकी हुई है, तो पपड़ी को नरम करने के लिए इसे गर्म पानी में भिगो दें।