Diabetes
Diabetes

डायबिटीज के घाव जल्द ठीक करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे: Diabetes Wound Care

Diabetes Wound Care : डायबिटीज में घाव जल्दी न भरने पर आप कुछ आसान से तरीकों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

Diabetes Wound Care : डायबिटीज मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्हें खानपान से लेकर अपने लाइफस्टाइल को लेकर अधिक सजग रहने की जरूरत है। अगर आप डायबिटीज में अपने सेहत के प्रति लापरवाही करते हैं, तो इससे कई अन्य तरह की परेशानियां बढ़ने की संभावना होती है। डायबिटीज की परेशानी होने पर कई तरह के लक्षण दिखते हैं, जिसमें चोट लगने के बाद घाव जल्दी न भरना शामिल है। अगर आपको भी डायबिटीज है और इस स्थिति में जल्दी घाव नहीं भर रहा है, तो आपको इसका अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होती है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे, डायबिटीज में जल्दी घाव भरने पर क्या करें?

Also read : आंखों को भी प्रभावित करती है डायबिटीज

Diabetes Wound Care
Wound Care

डायबिटीज में अगर आपके चोट जल्दी ठीक नहीं हो रहे हैं, तो इसकी वजह गंदगी भी हो सकती है। कोशिश करें कि जब आपको चोट लगे या फिर किसी कारण से आपको घाव हो गया है, तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले अपने घाव को साबुन की मदद से अच्छी तरह से साफ करें। कोशिश करें कि चोट पर किसी तरह की कोई गंदगी न हो। घाव को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से ही धोएं। इससे घाव जल्दी ठीक हो सकता है।

चोट लगने पर खून बह रहा है, तो उसपर ज्यादा दबाव न डालें। इससे चोट गहरा हो सकता है। खून बहने से रोकने के लिए आप सूती कपड़े का प्रयोग करें और इसे हल्का ही बांधें। ताकि घाव पर दबाव न बनें। वहीं, सही उपचार के लिए डॉक्टर से सलाह लें।

dressing wound
dressing wound

घाव गहरा हो या न हो, लेकिन अगर आप डायबिटीज है तो अपने घाव की ड्रेसिंग समय-समय पर करें। इससे घाव पर गंदगी जमा नहीं होती है। साथ ही प्रभावित हिस्से पर एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं, जो घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकता है। साथ ही इंफेक्शन को बढ़ने से भी रोक सकता है।

Coffee
Coffee

डायबिटीज में अगर आपके घाव जल्दी नहीं भरते हैं, तो कैफीन युक्त चीजों का सेवन करें। इससे नर्व सिस्टम उत्तेजित होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इससे घाव को जल्दी भरने में मदद मिलती है। अगर आप घाव को जल्दी भरना चाहते हैं, तो ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी जैसे कैफीनयुक्त ड्रिंक सेवन करें।

घाव को जल्दी भरने के लिए आप एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक होते हैं, जो डायबिटिक अल्सर को ठीक करने में काफी हद तक मदद कर सकता है। इसके लिए घाव वाले क्षेत्र पर आप नियमित रूप से एलोवेरा लगाएं। इससे घाव को जल्दी भरने में मदद मिलेगी।

Aloevera gel
Aloevera gel

डायबिटीज में घाव को जल्दी भरने के लिए आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं। हालांकि, आपकी स्थिति काफी ज्यादा गंभीर हो रही है, तो ऐसे में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें।