‘‘ब्रीच बेबी को पलटने के लिए क्या कर सकते हैं?”

शिशु की स्थिति को पलटने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। डॉक्टर आपको कुछ आसान से व्यायाम भी बता सकते हैं जैसे कि किताब में भी बताए गए हैं। वैसे एक्यूपंचर और जड़ी-बूटी की मदद भी ली जा सकती है।

यदि शिशु तब भी न माने तो डॉक्टर उसकी स्थिति को हाथों से ठीक बिठाने का फैसला ले सकते हैं। जिसे एक्सटरनल सिफेलिकवर्जिल ईसीवी कहते हैं। यह ईसीवी अक्सर 37 या 38 वें सप्ताह में की जाती है जब शिशु थोड़ा आरामदायक स्थिति में होता है। कई डॉक्टर एपीड्यूरल के बाद इसे करना पसंद करते हैं। वे धीरे-धीरे शिशु को हाथों से नीचे की ओर लाने की कोशिश करते हैं। हर चीज पर लगातार नजर रखी जाती है। ईसीवी के 2/3 मामले बिल्कुल सफल रहते हैं। जो महिलाएँ पहले गर्भवती रही हों,उनके लिए यह सफलता दर और भी अधिक होती है। कुछ शिशु तो इस बात के लिए तैयार ही नहीं होते और कुछ कलाबाजी खाकर दोबारा ब्रीच स्थिति में आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें-

अल्ट्रासाउंड से शिशु की सही स्थिति का पता लगाएं

शिशु का वजन आपके वजन पर निर्भर नहीं करता

छोटा कद गर्भावस्था को प्रभावित नहीं कर सकता

आप हमें फेसबुक,  ट्विटर,  गूगल प्लस  और  यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।