मां के लिए उसके बच्चे के स्वास्थ्य से बड़ी कोई बात नहीं होती। आजकल बाजार में ऐसे एप्लायंसेज उपलब्ध हैं जो बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इलेक्ट्रिक स्टीम बॉटल वॉर्मर

कीमत: लगभग 2,600 रुपये।
बच्चे की बॉटल और दूध गर्म करने के लिए न्यूविटा का यह इलेक्ट्रिक स्टीम बॉटल वॉर्मर भी ट्राई कर सकती हैं। यह छोटा होने के साथ इस्तेमाल में भी बेहद आसान है। इसमें बॉटल के अंदर दूध, पानी व सूप आदि डालकर गर्म किया जा सकता है। यह इस्तेमाल में बेहद आसान है, इसे घर और यात्रा के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उन माताओं के लिए ज्यादा प्रभावी
है, जो अपना दूध बॉटल में फ्रीज करके रखती हैं, इसमें यह दूध आसानी से गर्म हो जाता है। घर में इस्तेमाल के दौरान इसकी बिजली की खपत 80 वॉट और कार में यात्रा के दौरान 30 वॉट है। इसमें डिटैचेबल होम पॉवर केबल कनेक्टर और कार पॉवर केबल कनेक्टर दिया हुआ है।
नेजल एसपिरेटर्स

कीमत: लगभग 2,500 रुपये।
बच्चों में सर्दी-जुकाम की समस्या काफी बनी रहती है, खासतौर पर नवजात शिशुओं में। जुकाम के दौरान नाक बंद होने की वजह से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होती है, तो ऐसे में सोलोमोन का यह नेजल एसपिरेटर बच्चे के लिए अपने घर ला सकती हैं। इस एसपिरेटर की सहायता से बच्चे की नाक में जमी सारी गंदगी और कफ साफ हो जाता है। हैंड वाशेबल मॉड्यूल डिजाइन में तैयार इस एसपिरेटर में 12 कॉर्ड मैलोडी म्यूजिक फंक्शन और एसपिरेशन टिप जैसे खास फीचर के साथ कलेक्शन कप दिया हुआ है। जिसे इस्तेमाल के बाद आसानी से निकालकर साफ किया जा सकता है। यह वजन में हल्का होने के साथ आवाज भी हल्की करता है। इसलिए बच्चे के सोने के बाद इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बैटरी से चलता है, जिसे ट्रेवल में भी आसानी से कैरी किया जा
सकता है।
कोल्ड ह्यूमिडिफायर

कीमत: लगभग 5,500 रुपये।
वातावरण में मौजूद अधिक ह्यूमिडिटी और प्रदूषण से अपने बच्चे को दूर रखने के लिए आप कीकू का कोल्ड ह्यूमिडिटीफायर ह्यूमी क्यूब भी अपने घर ला सकती हैं। इसमें मौजूद अल्ट्रासॉनिक टेक्नोलॉजी वातावरण में ह्यूमिडिटी के सही लेवल को बनाए रखता है और इसका हाई वाइब्रेशन सिस्टम हवा में छोटे-छोटे हानिकारक तत्वों को दूर करता है। यह काफी कॉम्पेक्ट डिजाइन है। इसे किसी साइड टेबल और छोटे शैल्फ पर भी आसानी से रखा जा सकता है। इसमें बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती है। इसका पॉवर कंजह्रश्वशन 15 वॉट है।
3 इन 1 स्टरलाइजर
कीमत: लगभग 4,000 रुपये।
स्टरलाइजर शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के साथ मां के काम को भी आसान बनाता है। स्टरलाइजर बच्चे की बॉटल साफ और बैक्टीरिया मुक्त करने का काम करता है। स्टरलाइजर में आप फिलिह्रश्वस का यह 3 इन 1 इलेक्ट्रिक स्टरलाइजर भी चुन सकते हैं। इसमें मात्र 6 मिनट में बॉटल स्टरलाइज हो जाती है। यह इस्तेमाल में भी आसान है और 99.1 प्रतिशत तक बैक्टीरिया और जम्र्स को खत्म करता है। इस 3 इन 1 स्टरलाइजर में सूदर्स, ब्रेस्ट पम्प, टॉडलर, प्लेट्स और एक बार 6 बॉटल्स तक स्टरलाइज की जा सकती है। यह ऑटोमैटिक होने के साथ सुरक्षित भी है।
