The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
शिशु के जन्म के बाद एक मां की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। तो आजकल बाजार में कुछ ऐसे बेबी एप्लाइंसेज उपलब्ध हैं जो हैल्पिंग हैंड का काम करते हैं।
इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पम्प
कीमत: लगभग 7000 रुपये।
आज के समय में कई नई बनी माताओं को बच्चों को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट पम्प की जरूरत पड़ती है। खासतौर पर वॄकग मॉम्स या उन्हें जिनके बच्चे केवल बॉटल से दूध पीना पसंद करते हैं। ब्रेस्ट पम्प में माताएं मी एंड मी का यह डबल इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पम्प भी ट्राई कर सकती हैं। इसका क्लासिक पम्प सिस्टम नेचुरल सकिंग की तरह मोशन करता है और इसमें समय भी काफी कम लगता है। इसमें एक ही समय में माताएं अपने दोनों ब्रेस्ट में पम्पिंग कर दो बॉटल्स में दूध भरकर रख सकती हैं। इसमें 5 स्पीड सेटिंग, सक्शन सेटिंग, पॉवर कंट्रोलिंग और वैक्यूम लेवल्स जैसे कई खास फीचर्स के साथ एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है। यह इस्तेमाल में भी आसान है और इसे ट्रेवलिंग में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
बेबी कुकर विद स्टीमर
कीमत: लगभग 2500 रुपये।
वर्किंग मॉम्स के लिए पैनासॉनिक का यह ऑटोमेटिक बेबी कुकर विद स्टीमर भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें हाईजैनिक तरीके से बच्चे के लिए दाल, सूजी की खीर, चॉवल का पानी, सूप और वेजीटेबल्स जैसी कई हैल्दी फूड तैयार किया जा सकता है। इस ऑटोमेटिक स्टीमर की कैपेसिटी 0.3 किलोग्राम है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है और इसके साथ पॉलीकार्बोनेट स्टीमिंग बास्केट, रिमूवेबल पेन, मैजरिंग कप और एक स्पून भी दिया गया है। यह ऑटोमेटिक है इसलिए खाना पकने के बाद अपने आप ऑफ हो जाता है। इसका पॉवर शिशु के जन्म के बाद एक मां की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। तो आजकल बाजार में कुछ ऐसे बेबी एप्लायंसेज उपलब्ध हैं जो हैल्पिंग हैंड का काम करते हैं।
बेबी कार सीटर
कीमत: लगभग 16,000 रुपये।
बच्चे के कंफर्ट और उसकी सही सिटिंग पोजिशन के लिए आजकल बाजार में कंफर्ट बेबी कार सीट भी उपलब्ध है। तो आप अपने बच्चे के लिए कीकू की यह कंवर्टेबल बेबी कार सीट भी ट्राई कर सकती हैं। इसे लग्जरी कार सीट पर बच्चे को बैठा पर आसानी से ड्राइव किया जा सकता है। यूरोपियन सेफ्टी स्टेंडर्ड के अनुरूप बना यह कार सीटर बच्चे के विकास में भी मदद करता है। इसमें बच्चे के लिए 4 डिफरेंट पोजीशन में सीटिंग ऑप्शन, इग्रोस इंसर्ट कुशन दिया गया है। यह कुर्सी 0 से 18 किलोग्राम तक बच्चों के लिए है। यह काफी हैवी है और बच्चे की सुरक्षा के लिए इसमें बैल्ट, चैस्ट स्ट्रैप्स और 3 पॉइंट सेफ्टी हारनेस जैसे खास फीचर भी हैं।
टच फोरहैड थर्मोमीटर
कीमत: लगभग 3,000 रुपये।
बुखार चढऩे पर अक्सर छोटे बच्चों को थर्मोमीटर लगाने में दिक्कत होती है, तो आप कीकू का टच फोरहैड थर्मोमीटर भी ट्राई कर सकती हैं इकनॉमिक एंड कॉम्पेक्ट डिजाइन वाले इस थर्मोमीटर को केवल बच्चे के माथे पर लगाकर बॉडी टैम्परेचर का पता लगाया जा सकता है। इसमें केवल 5 सेकेंड का समय लगता है और इसमें एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फीवर एलार्म का सिगनल बीप भी दिया है। यह ऑटोमेटिक है और बैटरी से चलता है।