माना कि अभी आपके घर में कोई बच्चा नहीं है। आपको अपनी गर्भावस्था और नौकरी के घंटों के बीच ही तालमेल बिठाना है। यदि आप पहले से ही सारी तैयारी व अभ्यास कर लेंगी तो आने वाले समय में काफी आसानी रहेगी। हमारे सुझावों की मदद से आप अपने दो-तीन काम एक साथ करते हुए भी सहज रूप से चल सकती हैं।

  • सोच-समझ कर दिनचर्या चुनें। अपने हर तरह के टेस्ट व जांच का समय दोपहर का रखें। यदि आधे दिन की छुट्टी लेनी है तो पहले बॉस से पूछ लें इन दिनों का सारा हिसाब भी रखें।
  • अपने दिमाग की याददाश्त बनाए रखें। हर काम की लिस्ट बनाएं अपने पास कागज पैन रखें ताकि कुछ भी याद आते ही नोट हो सके।
  • अपनी हदें पहचानें व उनसे आगे न बढ़ें। इस समय फालतू काम हाथ में लेने की बजाए दूसरों को अपने काम सौंपे व एक बार में एक ही काम करें।
  • यदि कोई मदद देना चाहे तो ‘हां’ कहने में संकोच न करें। हो सकता है कि आगे चल कर वे भी आपसे मदद मांगें लेकिन इस समय तो उनकी बारी है।
  • अपने आप को रिचार्ज करें। थोड़ी चहलकदमी करें, बाथरूम तक हो आएं। रिलैक्सेशन तकनीकें अपनाएं या फिर कुछ समय के लिए अपनी दीवानगी में खो जाएं।
  • जब भी मन उदास हो तो अपनी बात कहने से पीछे न हटें। आखिर आप भी एक इंसान हैं। यदि मेज पर फाइलों का ढेर हो और सिर उठाने की हिम्मत न हो तो बॉस से फालतू मदद या समय मांगे। याद रखें कि आप नाकाबिल या आलसी नहीं, इन दिनों आप गर्भवती हैं।

ये भी पढ़ें –

गर्भावस्था के दौरान काम के साथ आराम करना है जरूरी 

गर्भावस्था में ऑफिस का काम कैसे करें ?

बेबी बम्प जल्दी नज़र आने लगे तो घबराएं नहीँ 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।