googlenews
नौकरी

जिंदगी में आने वाले कई बदलावों के अलावा शायद आप एक और बदलाव लाना चाहेंगी। वैसे इनकी दर्जनों वजह हो सकती हैं कि कोई भावी मां अपनी नौकरी क्यों बदलना चाहती है। हो सकता है कि माहौल दोस्ताना न हो और काम व मातृत्व के बीच संतुलन साधना मुश्किल लग रहा हो। हो सकता है कि काम के घंटे काफी ज्यादा हों। हो सकता है कि आप काम से उकता गई हों। हो सकता है कि वहां आपके व शिशु के लिए खतरा हो। कारण चाहे जो भी हो, काम छोड़ने से पहले कुछ बातों पर विचार कर लें।

  • नया काम देखने के लिए समय, ऊर्जा व फोकस चाहिए। चूंकि आप स्वस्थ प्रेगनेंसी पर ध्यान दे रही हैं। आपको नौकरी देने से पहले कई तरह के इंटरव्यू देने होंगे व मुलाकातें करनी होंगी। इसलिए शायद इस ओर ध्यान न दे सकें। गर्भावस्था की मुश्किलों के साथ पहली छाप छोड़ना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
  • नई नौकरी पर भी काफी ध्यान देना होगा सबकी निगाहें आप पर होंगी इसलिए गलती करने की गुंजाइश भी नहीं रहेगी। तय कर लें कि क्या आपके पास इतनी हिम्मत और जोश है?
  • नई जगह जाने से पहले अच्छी तरह देख लें कि वहां जाने से कोई फायदा होगा भी या नहीं! क्या कंपनी आपको फालतू छुट्टियां देने के बदले हैल्थ इंश्योरेंस की दुगनी रकम ले लेगी? क्या वे लोगों को घर से काम करके लाने की छूट देते हैं? क्या वेतन इस जगह से अच्छे हैं? याद रखें कि दिखने में आसान लगने के बावजूद सब कुछ आसान नहीं होता।
  • आपके घर का माहौल वैसे ही काफी अस्त-व्यस्त रहेगा। क्या आप चाहेंगी कि ऑफिस में भी ऐसा ही हो? यह भी याद रखें कि कई कंपनियां अपने नियोजकों को पहले साल में कम वेतन व सुविधाएं देती हैं।
  •  वैसे तो कोई भी संभावित नियोजक को यह हक नहीं कि वह आपको गर्भावस्था की वजह से काम पर न रखे लेकिन अगर आप यह बात छिपाती हैं और काम के कुछ दिन बाद ही मेटरनिटी लीव मांगती हैं तो इससे आपके संबंध खराब हो सकते हैं। जब वे आपको रखने को तैयार हो जाएं तो उन्हें उसी समय इस बारे में बता दें।
  • यदि आपको नई नौकरी पर जाने के बाद पता चले कि आप गर्भवती हैं, तो? जो भी हो, उसी को आगे बढ़कर स्वीकारें और आपसे जो उम्मीद की जाए। वह काम पूरा करें। बस आपको नौकरी की सुरक्षा के बारे में अपने अधिकार पता होने चाहिए ताकि हालात नकारात्मक न हो जाएं।

ये भी पढ़ें-

स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर करें गर्भावस्था में नौकरी 

गर्भावस्था के दौरान तेज शोर से बचें

गर्भावस्था और नौकरी के बीच बिठाएं तालमेल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।