नकारात्मक भावनाओं के बिना नौकरी छोड़ने के 8 तरीके: Quit Job
Quit Job

Quit Job: नौकरी छोड़ना एक कठिन निर्णय हो सकता है, लेकिन ऐसा करना कई बार अपने करियर के लिए जरूरी हो जाता है। आप अपनी पुरानी कंपनी से इतने गहरे से जुड़ चुके हैं कि नौकरी छोड़ने के नाम पर आपको घबराहट हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको लग रहा है कि इससे आपके प्रोफेशनल नेटवर्क पर असर पड़ सकता है। आपने सालों से मेहनत करके जो नाम कमाया है, वह शायद खराब भी हो जाए। यह भी एक बड़ा सच है कि आपके रेज़िग्नैशन लेटर से आपके बॉस का मूड खराब होगा, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया आपके नियंत्रण में नहीं है। सच तो यह है कि आपके करियर के लिए इस नौकरी को छोड़ना और नई नौकरी को जॉइन करना बेहद जरूरी है। 

नौकरी छोड़ते समय यह भी उतना ही जरूरी है कि आप बिना किसी नकारात्मक भावना के नौकरी छोड़ें। ऐसा इसलिए ताकि नकारात्मक भावनाएं आपके आगे के करियर पर बुरा असर न डाल सकें और आपके पूर्व एम्प्लॉयर के साथ आपके सकारात्मक संबंध बने रह सकें। बिना नकारात्मक भावनाओं के नौकरी छोड़ने के 5 तरीके यहां दिए गए हैं। 

1) बॉस को सबसे पहले और जरूर बताएं

Quit Job

जब आपने निश्चय कर ही लिया है कि आप अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं, तो सबसे पहले अपने बॉस को बताएं। उन्हें किसी और से पता चले, यह बिल्कुल ही सही प्रभाव नहीं छोड़ता है। यदि आप ऑफिस में उपस्थित नहीं हैं, तो अपने बॉस के साथ ऑनलाइन मीटिंग तय करें और व्यक्तिगत रूप से उन्हें बताएं कि आप नौकरी छोड़ रहे हैं। यह सब आप अपने सहकर्मियों को बताने से पहले करें। 

2) सही समय पर सीनियर मैनेजमेंट को उचित सूचना दें

अपने एम्प्लॉयर यानी नियोक्ता को उचित सूचना देना सम्मान और प्रोफेशनलिज़्म का प्रतीक है। दो सप्ताह आम तौर पर स्टैंडर्ड समय है, लेकिन यदि आपकी स्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, तो आप और पहले भी बात सकते हैं। यह आपके एम्प्लॉयर को आपके जाने की तैयारी करने और एक आसान बदलाव की व्यवस्था करने की अनुमति देता है। इससे यह भी पता चलता है कि आपने जो काम किया है और जो संबंध आपने बनाए हैं, आप उन्हें महत्व देते हैं।

3) आभार व्यक्त करें

कंपनी में काम करने का अवसर पाने के लिए अपना आभार व्यक्त करने के लिए समय निकालें। अपने मैनेजर और सहकर्मियों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद कहें। खास उपलब्धियों या खास पलों को हाइलाइट करें, जो आपके लिए खास तौर से सार्थक थे। यह याद रखें कि आपको आज जो नई नौकरी मिली है, उसे पाने में काफी हद तक इस कंपनी और यहां के सहकर्मियों का योगदान है। यदि आप आभार व्यक्त करते हैं, तो यह एक सकारात्मक छाप छोड़ने में मदद करेगा और यह भी सुनिश्चित करेगा कि आपको हमेशा इस कंपनी में प्यार से याद किया जाएगा। इसके अलावा, अपने ऑफिस के सबसे प्रिय सहकर्मी को अलग से धन्यवाद देना न भूलें, संभव हो तो उसे अपने साथ लंच या डिनर पर ले जाएं। 

४) पारदर्शी रहें 

अपनी बातों को लेकर पारदर्शी रहना जरूरी है। यदि आप अपनी बातें स्पष्ट रूप से सामने नहीं रखेंगे तो इससे स्थितियां और बिगड़ेंगी। आपकि नौकरी छोड़ने की बात और नई नौकरी जॉइन करने की बात आग की तरह फैल सकती है और इसका कारण सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है। यह भी संभव है कि आप जहां नई नौकरी जॉइन करने जा रहे हैं, वहां के कुछ लोग आपके ऑफिस में कुछ लोगों को जानते होंगे। इस तरह से बात एक मुंह से दूसरे मुंह तक पहुंचने में समय नहीं लगाती है। 

५) अच्छा फीडबैक दें 

यदि आप किसी समस्या की वजह से कंपनी छोड़ रहे हैं, तो प्रोफेशनल तरीके से सही फीडबैक देना जरूरी है। लेकिन यह फीडबैक देते समय ईमानदार रहें, बहुत ज्यादा आलोचनात्मक या भावुक होने से बचें। सुधार के लिए अपने विचार और सुझाव सम्मानजनक तरीके से शेयर करें। यह आपके एम्प्लॉयर को किसी भी मुद्दे को हल करने और भविष्य के कर्मचारियों के लिए सही बदलाव लाने में मदद कर सकता है।

६) बचे काम को पूरा करें 

जाने से पहले, किसी भी बचे काम या प्रोजेक्ट को पूरा करना आपका काम है। सुनिश्चित करें कि आप अपने सहकर्मियों के लिए अच्छी स्थिति में चीजें छोड़ रहे हैं, खासकर उनके लिए जो आपके जाने के बाद आपकी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। अपने काम को डीटेल में दस्तावेज में तैयार करके जाएं ताकि आपके बदले आपके काम को संभालने वाले व्यक्ति को आसानी से काम करने के लिए सारी जानकारी सहज रूप से उपलब्ध हो जाए। इससे न सिर्फ उस व्यक्ति को आसानी रहेगी बल्कि आपके टीम को भी दिक्कत नहीं होगी। इससे यह पता चलेगा कि आप अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं और कंपनी की सफलता की परवाह करते हैं।

७) आसान बदलाव 

आप नौकरी छोड़ रहे हैं लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपकि नौकरी छोड़ने की वजह से कंपनी में कोई दिक्कत न पैदा हो। इस बदलाव को आसान बनाने के लिए टीम के भार को जितना संभव हो सके, हल्का करने की कोशिश करें। उन्हें बताएं कि नौकरी छोड़ने के बावजूद यदि कभी उनको आपकी जरूरत पड़ेगी, तो आप मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इससे आपकी पुरानी और नई कंपनी में आपकि छवि बेहतर और सकारात्मक बनी रहेगी, जो लंबे समय में आपके करियर के लिए बहुत जरूरी है। 

8) संपर्क में रहें

भले ही आप कंपनी छोड़ रहे हों, अपने पूर्व सहकर्मियों के साथ संपर्क में रहना और सकारात्मक संबंध बनाए रखना बेहद जरूरी है। किसी भी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर उनके साथ जुड़े रहें, और समय-समय पर यह देखते रहें कि उस कंपनी में चीजें कैसी चल रही हैं। यह आपको अपनी इंडस्ट्री से जुड़े रहने और संभावित रूप से भविष्य के अवसर खोलने में मदद कर सकता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...