क्या आपके भाग्य में है सरकारी नौकरी? कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति देती हैं संकेत: Govt Job Yog in Kundli
Govt Job Yog in Kundli

Govt Job Yog in Kundli: जन्म के समय व्यक्ति की कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की विशेष स्थिति उसके जीवन को आर्थिक, स्वास्थ्य व घर परिवार की दृष्टि से प्रभावित करती है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति से यह भी पता चलता है कि व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक रूप से संपन्न होगा या नहीं। कुंडली के ग्रह नक्षत्र यह बताते हैं कि जातक अपने जीवन में कोई व्यवसायी बनेगा या सरकारी नौकरी करेगा। आधुनिक युग में हर पढ़ा लिखा इंसान एक अच्छी तनख्वाह की नौकरी करना चाहता है ताकि वह अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर सके। इसके लिए हर व्यक्ति की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है। ज्योतिषशास्त्र और हस्तरेखा शास्त्र में यह बताया जाता है कि ग्रह नक्षत्रों की स्थिति और व्यक्ति के हाथ की रेखाओं को देखकर उसके सरकारी नौकरी के योग का पता लगाया जा सकता है। आज इस लेख में जानेंगे कि कुंडली में ग्रहों की ऐसी कौनसी स्थिति है जो व्यक्ति की सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक है।

सरकारी नौकरी के योग

Govt Job Yog in Kundli
Sarkari/Govt Job Yog in Kundli

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह 1,4,5,7,9 अथवा 10वें भाग में हो तो ऐसे जातकों के लिए अच्छी सरकारी नौकरी मिलना निश्चित माना जाता है। यदि किसी जातक की कुंडली के दसवें भाव में मकर राशि और मंगल ग्रह एक साथ होते हैं, ऐसे जातकों के लिए सरकारी नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। जब कुंडली के बीच के स्थानों पर ऊंची राशि का ग्रह हो तो ऐसे जातकों के भाग्य में ऊंचे पद की सरकारी नौकरी का योग बनता है। साथ ही यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य और गुरु ग्रह किसी मित्र राशि के साथ मौजूद हो या सूर्य और गुरु ग्रह चंद्रमा के साथ हो तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी मिलती है। यदि किसी की कुंडली में मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक, सिंह या वृष लग्न हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है। यदि किसी जातक की कुंडली में बुध आदित्य योग बनता है तो ऐसे व्यक्ति किसी प्रशासनिक सेवा में कार्यरत रहते है।

ऐसी हस्तरेखाओं से बनते हैं सरकारी नौकरी के योग

 Govt Job Yog
क्या आपके भाग्य में है सरकारी नौकरी? कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति देती हैं संकेत: Govt Job Yog in Kundli 4

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, जब किसी जातक की कुंडली में सूर्य की दो रेखाएं हो और दोनो रेखाएं बृहस्पति पर्वत पर काटे तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसे व्यक्तियों को किस बड़े सरकारी अधिकारी पद की नौकरी प्राप्त होती है। यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर बुध पर्वत पर त्रिभुज की आकृति बनती हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी में मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा मिलती है।

यदि किसी व्यक्ति के हथेली में सूर्य पर्वत और बुध पर्वत ऊंचा और उठा हुआ हो तो ऐसे व्यक्तियों को अपनी कार्यक्षमता और योग्यता के आधार पर जल्दी ही सरकारी नौकरी मिलती है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति की भाग्य रेखा से निकल कर कोई दूसरी रेखा बृहस्पति पर्वत से होकर गुजरती हो तो ऐसे व्यक्तियों के भाग्य में सरकारी नौकरी के प्रबल योग बनते हैं। यदि भाग्य रेखा से निकलकर कोई दूसरी रेखा सूर्य पर्वत तक जाती हो तो ऐसे व्यक्ति किसी ऊंचे पद की सरकारी नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें: कुंवारी लड़कियों के लिए बड़ा महत्व रखता है सीता नवमी का व्रत, जानें कब है?: Sita Navami 2023 Date Time