वजन कम करना चाहते है तो घर में बनाएं फैट कटर जूस: Fat Cutter Juice
Fat Cutter Juice

वजन कम करना चाहते है तो घर में बनाएं यें फैट कटर जूस

इन एक्सरसाइज और जिम के साथ आप रोजाना बताएं हुए जूस का सेवन करना शुरू कर दें। ये जूस आपको मार्किट से खरीद कर नहीं पीने है बल्कि आपको खुद ही घर पर तैयार करना है। इन जूस में हाई फाइबर होगा जो आपके फैट को खत्म करने का काम करेगा। तो चलिए जानते है इन जूस के बारे में-

Fat Cutter Juice: वजन घटाने के लिए सब कुछ तो कर के देख लिया लेकिन फिर भी निराशा है तो क्या करें। बहुत एक्सरसाइज की, जिम किया , रोजाना खूब दौड़ भी लगा ली लेकिन शरीर की चर्बी जाने का नाम ही नहीं ले रही है। तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन एक्सरसाइज और जिम के साथ आप रोजाना बताएं हुए जूस का सेवन करना शुरू कर दें। ये जूस आपको मार्किट से खरीद कर नहीं पीने है बल्कि आपको खुद ही घर पर तैयार करना है। इन जूस में हाई फाइबर होगा जो आपके फैट को खत्म करने का काम करेगा। तो चलिए जानते है इन जूस के बारे में-

Also read: इस वजह से लौकी का जूस वजन घटाने में करता है मदद

Fat Cutter Juice
Beetroot Fat Cutter Juice

चुकंदर के जूस में विटामिन सी, फाइबर, बेटानिन और नईट्रेस जैसे पोषक तत्व पाए जाते है जो पेट की चर्बी को कम करने में मदद करते है। वहीं कम कैलोरी और मैग्नीशियम से भरे इस जूस से आपके शरीर का भी वजन कम होता है।

अगर आप वजन कम करना चाहते है तो अदरक और लेमन का जूस आपके लिए फायदेमंद है। रोजाना इसको पीने से शरीर में जमा बेड कोलेस्ट्रोल बाहर निकलता है जिससे शरीर की चर्बी कम होने लगती है।

Carrot Juice
Carrot Juice Fat cutter

वजन कम करने के लिए गाजर के जूस को रामबाण कहा जाता है। वहीं इसके रोजाना सेवन से आँखों की रौशनी भी अच्छी होती है। गाजर में पाए जाने वाले डायाट्री फाइबर भूख को कम करने का काम करता है। वहीं इसको पीने से पाचनतंत्र भी मजबूत होता है जिससे कई बीमारियां दूर रहती है।

खीरे में बहुत कम कैलोरी पायी जाती है जिसके कारण ये वजन घटाने में फायदेमंद है। खीरे के जूस को पीने के बाद लम्बे समय तक भूख नहीं लगती है जिसकी वजह से हमारा वजन कम होता है। खीरे के जूस को आप नींबू का रस और पुदीने के पत्तों के साथ भी एन्जॉय कर सकते है।

घिया हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद गुण हमे कई तरह की बिमारियों से दूर रखते है और हमे फिट रखने का काम भी करते है। गुणों से भरे इस सब्जी को ज्यादातर लोग खाने में आनाकानी करते है लेकिन अगर आप इसका जूस बनाकर पीते है तो इसके आपको बेजोड़ लाभ देखने को मिलेंगे। घिया फाइबर से भरा होता है जिसे पीने के बाद आपको भूख बहुत कम लगती है जिससे आप एक्स्ट्रा फ़ूड का इंटेक कम करते है। ऐसे में वजन तेजी से कम होता है और घिया का जूस शरीर में पानी की कमी को भी नहीं होने देता है।

अगर आप रोजाना अपने दिन की शुरुआत आंवले के जूस से करते है तो इससे आपका डाइजेशन अच्छा बना रहता है और शरीर का मेटाबोलिज्म भी बूस्ट होगा। जब हम खाली पेट आंवले के जूस का सेवन करते है तो ये तेजी से फैट को बर्न करने का काम करता है। वहीँ आप इस जूस में शहद डालकर भी पी सकते है।            

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...