प्राकृतिक तरीकों से घर पर ही बनाएं 5 तरह के माउथवॉश: Natural Mouthwash
Natural Mouthwash

प्राकृतिक तरीक़ों से घर पर ही बनाएँ ये 5 माउथवॉश

अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो आप घर में बने हुए प्राकृतिक माउथवॉश का नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं।

Natural Mouthwash: ब्रश करने के बाद भी कई लोगों के मुँह से बदबू आने की समस्या बनी रहती है। इसकी वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए लोग बाज़ार से ख़रीदे हुए माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बाज़ार के माउथवॉश महंगे तो होते ही हैं इनका असर भी लंबे समय तक नहीं रहता। इन माउथवॉश में अल्कोहल होता है, जिससे आपका मुँह सुख सकता है, लेकिन आप घर में बने हुए माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, तो आप मुँह से आने वाली बदबू से मुक्ति पा सकते हैं। चलिए जानते हैं आप घर में कौन से माउथवॉश बना सकते हैं-

एलोवेरा जूस 

Natural Mouthwash
Natural Mouthwash-Alovera

एलोवेरा सिर्फ़ बाल और त्वचा के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि हमारी ओरल हेल्थ के लिए भी बहुत लाभदायक है। इसके नियमित सेवन से मसूड़ों से ब्लीडिंग और प्लाक को कम करने में मदद मिलती है। एलोवेरा के रस को पानी में मिला लें और हर दिन ब्रश करने के बाद इस घोल से दो-तीन बार कुल्ला करें। इससे दिनभर आपकी साँस तरोताज़ा बनी रहेंगी। 

पेपरमिंट और टी ट्री ऑयल  

अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो आप पेपरमिंट और टी ट्री ऑयल से बने माउथवॉश का इस्तेमाल करे। एंटीबैक्टीरियल गुण होने की वजह से टी ट्री आयल मुँह की बड़ू पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। पुदीने सांसों को ताजगी देता है। एक कप में थोड़ा गुनगुना पानी लें और उसमें 2-3 बूंद पिपरमिंट ऑयल और 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल की डालें। हर दिन सुबह और शाम इस मिश्रण से कुल्ला करें। 

Natural Mouthwash-Papermint mouthwash

लौंग और दालचीनी  

लौंग और दालचीनी आपकी सांसों को तरोताजा रखने के साथ ही कैविटी से लड़ने में मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से लौंग दांतों दर्द के साथ मुंह की दुर्गंध से राहत देने का काम करता है। वहीं, दालचीनी स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स नामक बैक्टीरिया और ओरोफेशियल कंडीशन से आपके ओरल हेल्थ को बनाए रखता है। एक कप पानी में कुछ बूँदें दालचीनी का तेल और कुछ बूँदें लौंग का तेल मिलाएँ और हर दिन इस मिश्रण को दांतों पर लगायें और पानी से कुल्ला करें। 

Clove mouthwash

नींबू का रस  

नींबू दांतों और मुँह की सफ़ाई के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह में पनप रहे बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है, जो मुंह की दुर्गंध को कम करने में मदद करता है। एक कप गुनगुने पानी में दो-तीन चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इससे 1 मिनट तक कुल्ला करें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको मुंह की बदबू से छुटकारा मिलेगा। 

Lemon mouthwash
Lemon mouthwash

एप्पल साइडर विनेगर से बनाएं माउथवॉश 

एप्पल साइडर विनेगर मुंह की बदबू को दूर करने में काफी प्रभावी साबित हो सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह मुंह के पीएच संतुलन को भी बनाए रखने में मदद करता है। इस माउथवॉश को बनाने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। रोजाना ब्रश करने के बाद इस मिश्रण से कुल्ला करें। हालांकि, ध्यान रखें कि इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें। 

Apple cider
Natural Mouthwash-Apple cider

तो, आप भी अपने दांतों और मसूड़ों को दुर्गन्धरहित रखने और दिनभर तरोताज़ा सांसों के लिये घर में इन माउथवॉश को बनाकर इस्तेमाल करें।