शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हार्ट अटैक की ओर कर सकते हैं इशारा: Heart Attack Symptoms
Heart Attack Symptoms

हार्ट अटैक होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण

हार्ट अटैक से पहले मरीजों के शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में इन लक्षणों को पहचानकर गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सकता है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले लक्षण?

Heart Attack Symptoms: आधुनिक समय में हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं। उम्र के साथ हार्ट अटैक या फिर हार्ट से जुड़ी परेशानियां कॉमन हैं, लेकिन आजकल कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में हार्ट अटैक होने से पहले इसके शुरुआती लक्षमों पर ध्यान देने की जरूरत है। हार्ट अटैक अचनाक होने वाली घटना नहीं है, बल्कि हार्ट अटैक होने से पहले कई तरह के लक्षण आपके शरीर में नजर आते हैं। ऐसे में इन लक्षणों को पहचानकर गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आॉते हैं। आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-

पेट संबंधी परेशानियां होती हैं महसूस

Heart Attack Symptoms
Stomach Pain

हार्ट से जुड़ी परेशानी होने पर पाचन संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक से पहले मरीजों को पेट में दर्द, सीने में जलन जैसी समस्या महसूस होती है। ऐसे में अगर आपको पेट में दर्द, जलन या फिर अपच जैसा महसूस हो तो इसे नजरअंदाज न करें। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि गंभीर स्थितियों से बचाव किया जा सके।

सीने में दर्द की परेशानी

chest pain
chest pain

हार्ट अटैक से पहले मरीजों को सीने में दर्द, जकड़न और भारीपन जैसा महसूस होता है। अगर आपको इस तरह की परेशानी महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह हार्ट अटैक की निशानी भी हो सकती है। अगर आप सीने में होने वाली परेशानी को नजरअंदाज करते हैं, तो यह गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने से बचें।

बहुत अधिक थकान होता है महसूस

हार्ट से जुड़ी परेशानियां होने पर शरीर के कई हिस्सो में ब्लड फ्लो बेहतर तरीके से नहीं हो जाता है, जिसकी वजह से मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। शरीर में ऑक्सीजन सही तरीके से न पहुंंचने की वजह से मरीजों को काफी ज्यादा थकान और कमजोरी जैसा महसूस होता है। अगर आपको भी इस तरह की समस्याएं महसूस हो रही हैं तो इस स्थिति में फौरन डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि गंभीर परिस्थितियों से बचा जा सके।

Tiredness
tired

ब्लोटिंग की समस्या

हार्ट अटैक से पहले मरीजों को ब्लोटिंग की परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों को इस स्थिति में मतली और उल्टी जैसा भी महसूस होता है। कई लोग इस तरह के लक्षणों को कॉमन समझकर इग्नोर कर देते हैं, तो आपकी गंभीर स्थिति का कारण हो सकता है। इसलिए अगर आपको लंबे समय से ब्लोटिंग की परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि गंभीर परिस्थिति से बचाव किया जा सके।

bloating
bloating

पैरों में हो सकती है सूजन

हार्ट अटैक होने से पहले कुछ लोगों के पैरों में काफी ज्यादा सूजन होने लगती है। दरअसल, हार्ट से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी होने पर शरीर में सही तरीके से ब्लड पंप नहीं करता है, जिसकी वजह से पैरों तक भी ब्लड फ्लो सही से नहीं हो पाता है। ऐसे में पैरों और हाथों में सूजन आ सकती है। अगर आपके शरीर में इस तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं तो फौरन डॉक्टरी सलाह लें, ताकि गंभीर परेशानियों को दूर किया जा सके।

swelling
swelling

हार्ट अटैक की परेशानी होने से पहले आपको शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं। ऐसे में इस तरह के लक्षणों को पहचानकर आप गंभीर स्थिति से बचाव कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको शरीर में हल्के-फुल्के लक्षण नजर आ रहे हैं तो इसे गलती से भी नजरअंदाज न करें।

Leave a comment