Swap Snacks
Swap Snacks

Swap Snacks: भारतीय खाने में स्वाद और विविधता का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जब बात वजन घटाने की आती है, तो अक्सर हमारे पसंदीदा स्नैक्स कैलोरी और फैट से भरे होते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम कुछ स्मार्ट स्वैप्स करें, ताकि हम अपने स्वाद को बनाए रखते हुए हेल्दी विकल्प अपना सकें।

आजकल के लाइफस्टाइल में हमें अक्सर जल्दी में स्नैक करने की आदत होती है, लेकिन क्या होगा अगर आप अपने पारंपरिक भारतीय स्नैक्स को हेल्दी, स्वादिष्ट और वजन घटाने में सहायक स्नैक्स से बदल सकें? ये स्वैप्स न केवल सेहतमंद होंगे, बल्कि आपके वजन कम करने के लक्ष्य को भी आसान बनाएंगे।

इस आर्टिकल में, हम आपको भारतीय स्नैक्स के हेल्दी विकल्पों के बारे में बताएंगे, जो न केवल स्वाद में बढ़िया हैं, बल्कि पोषण से भरपूर भी हैं। तो अगली बार जब आपको स्नैक खाने का मन हो, तो इन हेल्दी स्वैप्स को अपनाएं और अपने फिटनेस गोल्स के रास्ते पर एक कदम और बढ़ाएं!

Swap Snacks
swap snacks for weight loss

पकोड़े तले हुए होते हैं, जिनमें ज्यादा तेल और कैलोरी होती है। एक स्वस्थ विकल्प है बेक्ड वेजिटेबल कबाब, जो कम तेल में बनते हैं और भरपूर पोषण देते हैं। आलू और प्याज़ से बने तले हुए पकोड़ों की बजाय, गाजर, शिमला मिर्च, और फूलगोभी जैसी सब्जियों से बेक्ड कबाब बनाएं और इसे दही के साथ खाएं।

पारंपरिक समोसा तला हुआ और आटे से बना होता है, जो कैलोरी में अधिक होता है। बेक्ड समोसा कम तेल में बनता है और स्वस्थ विकल्प है।तले हुए समोसे की जगह बेक्ड समोसा खाएं, जो साबुत गेहूं के आटे से बने होते हैं और उसमें आलू, मटर, या पनीर जैसी सेहतमंद फिलिंग हो सकती है।

चकली तली हुई होती है और उसमें रिफाइंड आटा और तेल होता है, जबकि मखाना एक हल्का और प्रोटीन से भरपूर स्नैक है। तली हुई चकली की जगह रोस्टेड मखाना खाएं, जिसे चाट मसाला और काली नमक के साथ छिड़क कर स्वादिष्ट बनाएं।

आलू टिक्की तले हुए और कैलोरी से भरपूर होते हैं, जबकि शकरकंद (स्वीट पोटेटो) फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। आलू टिक्की की जगह स्वीट पोटेटो टिक्की बनाएं, जो हल्का और सेहतमंद होता है।

वड़ा पाव तला हुआ और रिफाइंड आटे से बना होता है, जबकि होल व्हीट रैप में पनीर और सब्जियों का सेवन होता है, जो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है। वड़ा पाव की जगह होल व्हीट रैप खाएं, जिसमें ग्रिल्ड पनीर, खीरा, टमाटर और हरी चटनी हो।

तला हुआ पापड़ कैलोरी से भरपूर होता है, जबकि रोस्टेड पापड़ बिना तेल के तैयार होता है, जो हल्का और सेहतमंद होता है। तले हुए पापड़ की जगह रोस्टेड पापड़ खाएं, और इसके साथ खीरा-टमाटर का सलाद खाएं।

पोटैटो चिप्स तले हुए होते हैं और उनमें रिफाइंड तेल होता है, जबकि मसाला मूंगफली या रोस्टेड चना प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। चिप्स की जगह मसाला मूंगफली या रोस्टेड चना खाएं, जिन्हें चाट मसाला और काली नमक से सजाया जा सकता है।

अगली बार जब आप स्नैक करने का सोचें, तो इन हेल्दी स्वैप्स को अपनाएं और अपने फिटनेस गोल्स के लिए सही दिशा में एक कदम और बढ़ाएं!

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...